13 नवंबर 2019, नेहा पांडेय
आज हम बात कर रहे वेडिंग कार्ड की !
जैसा की आपको पता है, शादी का सीजन आ चुका है. नवंबर और दिसंबर की इस शुभ अवसर पर, इस बार शादी के कई मुहूर्त हैं !
इसी बीच शादी का एक अनोखा कार्ड वायरल हो रहा है, जिसको पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायंगे सोशल मीडिया पर इस कार्ड को कॉमेडियन अक्षर पाठक ने शेयर किया है !
इस कार्ड को सबसे ऑनेस्ट वेडिंग कार्ड बताया जा रहा है. वेडिंग कार्ड के पहले पन्ने में ”अंबानी से कम नहीं हैं हम” लिखा है, वहीं कार्ड के नीचे लिखा है, ”कृप्या करके गिफ्ट नहीं लाना, सिर्फ कैश लाना. हम 18 जूसर मिक्सर ग्राइंडर का क्या करेंगे.”
इस वेडिंग कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है.कार्ड के पहले पन्ने में लिखा है, ”हमने कितना खर्चा किया है. आप कार्ड देखकर ही समझ सकते हैं. अंबानी से कम नहीं हैं हम.”
कार्ड में शादी की तारीख 6 दिसंबर लिखी है. साथ ही लिखा है, ”ये दिन काफी शुभ है, इसलिए इस दिन 22 हजार शादियां हैं और आप ट्रैफिक में घंटों फसेंगे.”शादी के दूसरे पन्ने पर मजेदार तरीके से रिसेप्शन का वक्त लिखा है,
दूसरे पन्ने की शुरुआत में लिखा है, ”अगर दीपिका-रणवीर 6 फंक्शन कर सकते हैं, प्रियंका-निक 8 फंक्शन्स कर सकते हैं तो हम भी दो तीन रिसेप्शन करेंगे.” रिसेप्शन का वक्त शाम 7 बजे का रखा गया है, साथ ही नीचे लिखा है हम खुद 8:30 बजे आएंगे.”आखिरी पन्ने पर मैप के जरिए वेन्यू की लोकेशन बताई गई है. साथ ही लिखा है, ”इस मैप के भरोसे मत रहना. रास्ते में किसी से पूछ लेना”
ऐसे वेडिंग कार्ड क्या आप भी बनवाना चाहेंगे, अब सोचने वाली बात ये है, अगर ऐसे शानदार वेडिंग कार्ड से इन्विटेशन होगा तो कौन मना कर सकता है भला ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.