19 नवंबर 2019 कौशलेंद्र राज शुक्ला
जैसे-जैसे महाराष्ट्र सरकार बनाने की देरी होती जा रही है वैसे-वैसे महाराष्ट्र की राजनीति मे नए-नए मोड़ आते जा रहे हैं। जहां शिवसेना एनडीए से अलग होकर सरकार बनाने का ख्वाब देख रही थी ,तो उसका ख्वाब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने तोड़ दिया हम सब जानते हैं कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार राजनीति के पक्के खिलाड़ी हैं ,और फिर इस बार ही उन्होंने सियासत की पिच पर उद्धव ठाकरे को वोट कर दिया जी हां जब उनसे सरकार बनाने के लिए पूछा गया तब उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि सरकार बन बनाने की बात तो आप बीजेपी से पूछे शिवसेना से पूछिए क्योंकि उनके पास हमसे ज्यादा सीटें हैं। हमने अभी किसी और के साथ गठबंधन करने के बारे में सोचा ही नहीं है। कांग्रेस के साथ हमारा एलायंस था हम उनसे मिलने गए थे और कुछ नहीं इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा है अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं. जय महाराष्ट्र!
जिसको लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में प्रवेश फंसता नजर आ रहा है।
महाराष्ट्र में सरकार बनने में जितनी देर हो रही है, उस बीच राजनीति लगातार दिलचस्प होती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ सरकार बनाने का सपना देख रही शिवसेना को NCP प्रमुख शरद पवार के बयान से झटका लग सकता है. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार का कहना है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुत समय है, अभी किसी और के साथ सरकार बनाने की चर्चा नहीं हुई है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.