Manisha Saroha
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो के बीच केंद्र सरकार के वैज्ञानिकों द्वारा एन-95 मास्क तैयार किया गया है। एन-95 मास्क स्वस्थ लोगों तक वायरस पहुचने की प्रक्रिया को कम करने में प्रभावकारी हैं। जैव प्रौद्योगिकी उधोग अनुसंधान सहायता परिषद और आईकेपी नॉलेज पार्क ने परिशोधन टेकनोलोजी प्रा.लि. की सहायता से तैयार किया गया यह हाइब्रिड मल्टीप्लाई फेस मास्क। इस मास्क को एसएचजी-95 भी कहते हैं। इस मास्क की खास बात यह हैं कि यह लगभग 99 प्रतिशत बैक्टेरिया एवं 90 प्रतिशत प्रदूषित कणों को रोक सकता हैं। इस मास्क से साँस लेने में दिक्कत नही होगी और कानो पर भी यह मास्क आसानी से पहना जा सकता हैं। एन-95 मास्क हाथों से बने हूए सूती कपड़े से बनाए गए हैं हाथ से धोने और दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले मस्क की कीमत लगभग 50- 75 रुपये रखी गई हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.