चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है!
इस बार बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे —

पहला चरण 6 नवंबर, और दूसरा चरण 11 नवंबर को। वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार की खास बात ये है कि आयोग ने पिछले दो महीनों से लगातार बैठकों और सुरक्षा समीक्षा के बाद ये शेड्यूल तय किया है। 243 सीटों वाले बिहार में इस बार करीब 7 करोड़ 42 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 21 लाख नए वोटर भी शामिल हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे।

आपको बता दें, इस बार वोटर लिस्ट में बड़ा बदलाव किया गया है। Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया के तहत करीब 69 लाख नाम हटाए गए, जबकि नए वोटरों के जुड़ने से लिस्ट और सटीक हुई है।
आयोग ने वोटिंग को आसान बनाने के लिए कई नई पहलें भी शुरू की हैं —
अब मतदान केंद्रों के बाहर Mobile Deposit Facility मिलेगी, ताकि लोग मोबाइल लेकर अंदर न जाएं और प्रक्रिया पारदर्शी रहे।
अब बात करते हैं राजनीति की।
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम हो चुकी है। एक तरफ NDA है जो “विकास और स्थिरता” के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है, वहीं दूसरी तरफ INDIA गठबंधन — राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कांग्रेस पूरी ताकत से मैदान में है।

तेजस्वी यादव ने तो हाल ही में ऐलान कर दिया कि “राहुल गांधी ही हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।”
यानी बिहार की राजनीति अब राष्ट्रीय रंग ले चुकी है।

अब देखना ये है कि क्या नीतीश कुमार अपनी सरकार को दोहराने में कामयाब होंगे, या तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की जोड़ी इस बार कोई नया इतिहास रच देगी।
जो भी हो, बिहार की सियासी ज़मीन अब पूरी तरह तैयार है…
रैलियाँ, रोड शो, पोस्टर — हर तरफ बस एक ही सवाल है: “
अबकी बार कौन करेगा बिहार पर राज?”
Divesh kumar
BJMC 3







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.