08 April 2020, Shivani Rajwaria
जब से भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है सभी लोग अपने अपने घरों में कैदी की जिंदगी महसूस कर रहे हैं इन सभी में वे लोग विशेष तौर पर बहुत अधिक व्यथित हैं,जिन्हें सड़क नापने का शौक था। उन सभी के लिए 21 दिन का लाकडाउन काला पानी की सजा जैसा हो गया है। ऐसे में एकमात्र सहारा जो उन्हें सांस लेने में मदद कर रहा है वह है-सोशल मीडिया।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ समय निकालकर अपने व्यक्तिगत विचार और सोशल वर्क को प्रमोट करते हैं। जिससे समाज में एक संदेश व जागरूकता फैलाई जा सके। वहीं 130 करोड़ आबादी में कुछ खाली दिमाग फैक्ट्रियां चलाने वाले होनार कलाकार भी शामिल है। जो अपने बंद दिमाग की बत्ती को जलाने के लिए जानबूझ कर हाईवोल्टेज बयानों का इस्तेमाल करते हैं। जिनमें आम पोशाक से लेकर जेंटलमैन टाई –belt टोपी भी शामिल है। यह हाई वोल्टेज बयान बाजी समाज में जहर की फसल बोने का काम करती है। जिसकी कटाई करने में समाज के कार्यकर्ताओं, प्रशासन व सरकार को अपना कीमती समय और पसीना बहाना पड़ता है । तमाम पाबंदियों और चेतावनियों के बाद भी ये फैक्ट्रियां अपनी मैन्युफैक्चरिंग बंद नहीं करती।जब तक इन फैक्टरियों पर पूर्ण रूप से ताला नहीं लगाया जाएगा। ये इसी तरह से नफरतों के बीज बोती रहेंगी । इस पर संज्ञान लेते हुए कोई सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही दिशा में सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सके।
जानलेवा महामारी के चलते जो साहस और धैर्य की मूर्ति हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज और कर्मचारी, कोरोना वॉरियर्स में देखने को मिली है उसको जितनी बार नमन किया जाए उतना कम है। कुछ उपद्रवियों के मनचलेपन के कारण इन सभी वॉरियर्स की मेहनत पर पानी फिर रहा है ।
वही घरों में बंद लोग जो लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं। उनके लिए सोशल मीडिया पर चुनौतियों का सीजन चल रहा है । जहां एक और डीडी नैशनल पर रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण का सुबह शाम आनंद लिया जा रहा है वही समय व्यतीत करने के लिए लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे को चुनौतियां दे रहे हैं । यह चुनौतियां इतनी मजेदार हैं जिन्हें जानकर आप भी इस चुनौती को लेना पसंद करेंगे।आइए बताते हैं आपको कौन-कौन सी चुनौतियां का सामना आप भी कर सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप,फेसबुक,tiktok…etc पर एक दूसरे को चैलेंज दिए जा रहे हैं। जिसमें मैसेज भेजने वाला खुद उस चैलेंज को पूरा करता है और उसको आगे अपनी फ्रेंड लिस्ट में ट्रांसफर कर देता है फिर यही चैलेंज आगे रिपीट किया जाता है । आप सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स की बहुत सी ऐसी पिक्चरस देख रहे होंगे जो उनके बचपन की फोटो है । डिफरेंट कलर की साड़ियों में, विथाउट मेकअप अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, और नॉमिनेटेड बाय पर्सन का नाम लिखकर चैलेंज पूरा हुआ!कैप्शन दे रहे हैं। ऐसे बहुत से चैलेंज है जिनमें आपको यह बताना है कि आप पहली बार अपने फ्रेंड से कब मिले थे और कहां मिले थे । आपको एक नंबर लिस्ट दी जाएगी जिसमें आपको चूज करना होगा और जो भी सॉन्ग आएगा उसे आपको अपने स्टेटस पर अपने फ्रेंड के नाम के साथ मेंशन करना होगा। ऐसे ही बहुत से मजेदार चैलेंजइज सर्कुलेट हो रहे हैं। जब हम रफ्तार भरी जिंदगी जी रहे थे तब ये छोटी-छोटी चीजें समय बर्बाद लगती थी।लेकिन आज हम जिस परिस्थिति से गुजर रहे हैं । उसमें समय ने खुद हमें यह सिखाया है ।समय को चैलेंज देना जिंदगी को चैलेंज देना है । कभी-कभी छोटी छोटी चीजों में बड़ी-बड़ी खुशियां यूं ही मिल जाती हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.