23 May 2020, Jyoti Singh
लॉकडाउन में सभी सेलेब्स घर में बंद हैं, हालांकि इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स घर से ही अपना काम कर रहे हैं, इतना ही नहीं, कुछ सेलेब्स ने तो घर में ही अपना फोटोशूट करना शुरू कर दिया हैं, तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने घर में फोटोशूट कराया है, एक फोटो तो उन्होंने अपने वाशरूम में क्लिक कराई है, तापसी ने मैगजीन के कवर का फोटो शेयर करते हुए लिखा,
जब आप लॉकडाउन की वजह से अपने स्टाइलिस्ट, फोटोग्राफर कंसेप्ट डिजाइनर, फोटो एडिटर और डायरेक्टर के साथ फंसे हो तो कुछ ऐसा निकल कर आता है
बता दे कि तापसी का यह फोटोशूट उनकी रूममेट देवकी ने किया है, तापसी ने इस फोटोशूट के लिए खुद अपना मेकअप और हेयर स्टाइलिंग की है!
फोटो में आप देखेंगे कि तापसी वाशरूम कि स्लैब में बैठकर लिपस्टिक लगा रही हैं. मैगजीन के कवर में कैप्शन लिखा
है,
‘अपनी स्क्रिप्ट खुद लिख रही हैं तापसी पन्नू |
तापसी ने कुछ दिनों पहले पिंकविला को दिए इंटरव्यू मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत की, उन्होंने कहा कि मैं किसी से कुछ भी नहीं छुपाना चाहती हूँ ! मेरी जिंदगी में एक स्पेशल व्यक्ति है, और मुझे इस बात को अपनाने में गर्व महसूस हो रहा है, लेकिन हां, मैं सिर्फ इसके बारे में इसलिए बात नहीं करना चाहती हूं कि मैं सुर्खियों में आ जाऊंगी, मेरे रिलेशनशिप पर हेडलाइंस बनेंगे, मैं जो आज हूं वह अपनी मेहनत से हूं. और मैं नहीं चाहती कि मेरे काम को लेकर कोई समझौता किया जाए, यह एक एक्टर के रूप में मेरी इमेज को खराब किया जाए, क्योंकि मैं अब रिलेशनशिप में आ गई हूं,
तापसी ने ये भी कहा था, हाँ… मेरी जिंदगी में कोई है, जिसके बारे में मेरे परिवार को भी पता है, मेरे लिए बहुत जरूरी है कि मेरे परिवार को वह व्यक्ति पसंद आना चाहिए, उन्हें पता होना चाहिए कि मैं किसके साथ हूं अगर मैंने उन्हें नहीं बताया तो यह मेरे लिए ही मुश्किल भरा होगा, मुझे अभी भी वह वाक्य याद हैं जब मैं यह कहा करती थी कि अगर मम्मी पापा नहीं माने तो मुझे नहीं लगता कि कुछ हो सकता है||
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.