03 April 2020,Sahil Saini
गुरुग्राम के इस सोसाइटी में 800 से अधिक परिवार रहता है. RWA का आरोप है कि लॉकडाउन के बावजूद कई परिवार शाम के वक्त बिना किसी कारण सोसाइटी के कॉमन एरिया में उतर आते हैं. इस दौरान वे लोग कभी सैर करने लगते हैं तो कभी व्यायाम. कुछ लोग तो बच्चों के साथ निकलकर साइकलिंग या बैडमिंटन खेलने लग जाते हैं. परेशान होकर RWA ने पहले पुलिस की मदद ली. लेकिन सोसाइटी वाले सायरन बजने के बाद भाग तो जाते हैं लेकिन फिर वापस आ जाते हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों को अपने घरों में रोकने की नई तरकीब लगाते हुए 5000 रुपये के जुर्माने का ऐलान किया है.RWA प्रधान मनीष बजाज ने कहा, बार-बार आग्रह करने के बावजूद कुछ रेसिडेंट्स बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने भी माइक पर कई बार इन्हें समझाया है लेकिन फिर भी यह नहीं मान रहे हैं. इसलिए सोसाइटी ने अब फैसला लिया है कि यदि ये रेसिडेंट्स बाहर आते हैं तो इनके ऊपर 5000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. सभी परिवारों को ईमेल और व्हाट्सअप कर इस संबंध में जानकारी दे दी गई है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.