अयोध्या के राम मंदिर का कार्य पूर्ण हो चुका है प्राण प्रतिष्ठा के 673, दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और RSS प्रमुख मोहन भागवत जी ने 25 नवंबर 2025 को मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या भारत की सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बन रही है और हर राम भक्त आज आनंदित है। धर्म ध्वजा की स्थापना से सदियों का संकल्प सिद्ध हो रहा है।

राम मंदिर पर ध्वज फहराते समय वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गईं थी। इस मौके पर कई अद्भुत तस्वीरों ने लोगों को मनमुग्ध किया है। और राम मंदिर के शिखर पर लहराती धर्म ध्वजा देख साधु-संत भावुक हो गए। इस दौरान देश के विभिन्न कोने से राम भक्त आए थे।

राम मंदिर पर ध्वजारोहण के बाद अयोध्या एक बार फिर राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रकाशमान हो गई है। श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक इस पावन अवसर को लेकर उत्साह और भावनाओं से भरे हुए हैं।

आमतौर पर ध्वजारोहण के लिए रस्सी को नीचे की ओर खींचा जाता है, या फिर स्विच की व्यवस्था होती है, तब झंडा ऊपर की ओर जाता है। लेकिन राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहराते समय एक अनोखी रस्म देखने को मिली। दरअसल, ध्वजारोहण से पहले अनुष्ठान के समय पुजारीगण मंत्रोच्चार कर रहे थे।

कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी, मोहन भागवत और सीएम योगी हाथ जोड़े नमस्कार की मुद्रा में खड़े थे।मंत्रोच्चार पूर्ण होने के बाद पीएम मोदी ने एक मशीन को दाएं से बाएं की तरफ घुमाया, जिसके बाद धर्म ध्वजा खुद ही राम मंदिर के शिखर पर फहराया। ये अनोखी परंपरा चर्चा का विषय बना हुआ है।
Shivam Singh
Bjmc 3







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.