कोलकाता नाईट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मैच में पुणे ने कोलकाता को 4 विकेट्स से हरा दिया। इस मैच में हीरो बनकर निकले राहुल त्रिपाठी ने 52 गेंदों पर 93 रनो की धमाकेदार पारी खेली और पुणे की जीत को सुनिश्चित किया।
राहुल त्रिपाठी ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाया , इससे पहले अजिंक्या रहाणे ने पुणे की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाया था, रहाणे ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। राहुल द्वारा खेली गयी पारी को देखकर लोगो को एक बार फिर से वीरेंदर सेहवाग की याद आ गयी। वीरेंदर सेहवाग जो भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ थे।
वीरेंदर सेहवाग की तरह ही खेल दिखाने वाले राहुल त्रिपाठी को आने वाला वीरेंद सहवाग कहा जा रहा है। यही कारण है की राहुल त्रिपाठी की वीरेंदर सेहवाग से तुलना की जा रही है। त्रिपाठी की हलिया फॉर्म को देखते हुए यही कहा जा रहा है कि आने वाले मैचों में यदि वो बड़ी पारियां खेलते है तो विरोधी टीम को सोचने पर मजबूर कर देंगे। अब देखना होगा की त्रिपाठी अपनी इस फॉर्म को जारी रख पाते है की नहीं।
राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल -10 में अभी तक शानदार बल्लेबाज़ी की है उन्होंने अपने 9 मैचों में लगभग 40 की औसत से 352 रन बनाये है और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 156 का है जो ये प्रदर्शित करता है की उनमे प्रतिभा कितनी प्रतिभा है|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.