Leena Rajput
एक्टर शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर उनके बारे में छप रहे कॉन्टेंट के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने अपने एप्लिकेशन में लिखा कि उनके बारे में लिखी गईं कई खबरें अपुष्ट और अपमानजनक हैं, जिसे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो रहा है. इसलिए कोर्ट इस तरह की खबरों पर रोक लगाए. शिल्पा ने कुछ मीडिया कंपनियों से उनके बारे में छपे डेफेमेटरी कॉन्टेंट को डिलीट करने, बिना शर्त माफी मांगने और 25 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग भी की है.शिल्पा ने अपने एप्लिकेशन में कहा कि उनके पति राज कुंद्रा के केस की छानबीन में उन्हें जानबूझकर घसीटा जा रहा है. बिना पुष्टि किए उनके इस सब में शामिल होने की बात कही जा रही है. जिससे उनकी चरित्र और रेप्यूटेशन को भारी क्षति पहुंच रही है. उन्हें एक ऐसी महिला के रूप में पेश किया जा रहा है, जो अपने पति के साथ क्राइम में शामिल रही. और पुलिस इनवेस्टिगेशन के दौरान अपने पति से पल्ला झाड़ लिया. उनके एप्लिकेशन में कुछ मीडिया आउटलेट्स का ज़िक्र किया गया, जिन्होंने अपने प्लैटफॉर्म पर गलत, अपमानजनक, डेरोगेटरी बयान छापे. इससे न सिर्फ शिल्पा की बदनामी हुई है, बल्कि उनकी छवि भी खराब हुई है.
शिल्पा ने अपने आवेदन में आगे लिखा कि उनके बारे में छपे इन आर्टिकल और वीडियोज़ ने उनके फैंस, फॉलोवर्स, ब्रांड एंडॉर्समेंट कंपनियों, बिज़नेस असोसिएट्स और साथियों की नज़र में उनकी इज्ज़त कम कर दी है. इसलिए वो लोग उनके बारे मे छपी इन फर्जी खबरों पर विश्वास करने लगे हैं. इन खबरों से उनके परिवार की प्रतिष्ठा को भी आघात पहुंचा है. इसकी वजह से उनके नाबालिग बच्चों, बुजुर्ग माता-पिता और करीबी लोगों को नफरत, मज़ाक और अवमानना का सामना कर पड़ रहा है. साथ ही इन चीज़ों की वजह से उन्हें बिज़नेस और प्रोफेशनल लेवल पर भी काफी नुकसान हो रहा है.पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी.उन्होंने भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 का हवाला देते हुए कहा कि उनकी प्रतिष्ठा, उनके जीवन के अधिकार का अहम हिस्सा है. ऐसे में उनका सुझाव है कि मीडिया के एक खास तबके को उनके खिलाफ गलत खबरें छापने से हमेशा के लिए रोक देना चाहिए. क्योंकि इन खबरों की वजह से उनका जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई पैसे से कभी नहीं हो पाएगी.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट बनाने और उसे तमाम वेब साइट्स और मोबाइल ऐप्स पर पब्लिश करने का मामला चल रहा है. इस केस की छानबीन के लिए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. तब से इस तरह की खबरें चल रही हैं कि क्या राज की इन हरकतों के बारे में शिल्पा को पता था. अगर शिल्पा को पता था, तो वो इस मामले में को-कॉन्सिपेटर यानी सह-षड्यंत्रकारी हुईं. ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. इन्हीं तरह की खबरों से परेशान होकर शिल्पा बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.