5 नवंबर, 2019
दिव्यांश यादव
बॉलीवुड में स्टार्स जितने प्रसिद्ध हुए हैं, उस तरह से कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अभी तक अपना मुकाम नहीं बना पाए हैं, लेकिन स्टारकिड्स की एंट्री लगातार हो रही है, अभी कुछ दिनों पहले ही चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, इस कड़ी में एक और नाम जुड़ रहा है रीवाकिशन का, जो भोजपुरी और तमाम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके, गोरखपुर के वर्तमान सांसद रवि किशन की बेटी है, रीवा इस फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा के साथ नजर आएंगी, जबकि फिल्म में अक्षय खन्ना भी नजर आ रहे हैं…
कल रवि किशन ने अपनी फेसबुक पेज पर फिल्म के पोस्टर को साझा किया,जिसका नाम सब कुशल मंगल रखा गया है, जिसे डायरेक्ट करेंगे करण कश्यप जिनकी बतौर डायरेक्टर यह पहली फिल्म होगी, जबकि इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहीं है, प्राची, जो रवि किशन के डेब्यू फिल्म आर्मी, जो 1996 में रिलीज हुई थी, के निर्देशक नितिन मनमोहन की बेटी है…आपको बता दे रवि किशन की बेटी के अलावा कई और स्टारकिड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें जावेद जाफरी के बेटे मिजाज जाफरी,नूतन की पोती प्रनुतन बहल, पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाल्ला का नाम शामिल है, खबर यह भी आ रही है कि आमिर खान का बड़ा बेटा जुनेद भी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाला है.. अब देखने वाली बात होगी कौन स्टार किड्स के टैग से बाहर निकलकर स्टार बन पाता है और कौन फिसड्डी कहलाता है ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.