यूपी बोर्ड प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अबकी बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कों को कम अंक पर ही संतोष करना पड़ा। शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को मिठाइयां खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगर के समीप स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में कोमल रानी 86.16% अंक लाकर प्रथम स्थान, खुशी 83,50 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान, काजल 83.33 तृतीय स्थान, इंटरमीडिएट कला वर्ग में शिवानी प्रथम स्थान, गरिमा द्वितीय स्थान, शैली तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही विज्ञान वर्ग में किर्तिका चौधरी प्रथम स्थान, प्रिया द्वितीय स्थान, सूची सैनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रधानाचार्य श्रीमती भावना चौधरी ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। क्षेत्र के गांव सदरपुर के समीप स्थित श्रीस्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का इंटर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि हाईस्कूल में कुमारी सलोनी व शुभम भुम्वाल ने 83.83 अंक पाकर प्रथम स्थान, कुमारी दीपिका कौशिक ने 83.3 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही इंटरमीडिएट में कुमारी श्रद्धा केलिया ने 83.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान, अक्षय 70% पर द्वितीय स्थान, कुमारी अनुष्का 75% पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने सभी को हार्दिक बधाई दी। सदरपुर में स्थित स्वामी श्री बालचंद्रानन्द इंटर कॉलेज के प्रबंधक सचिन चौधरी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती बिमलेश ने बताया कि इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान शिवानी द्वितीय स्थान बुशरा हाईस्कूल में अक्षय कुमार प्रथम स्थान, मोनू सिंह तृतीय स्थान, अक्ष चौधरी एवं नैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर के समीप स्थित नव जीवन इंटर कालेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य रतिराम मावी ने बताया कि कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 149 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें से 108 उत्र्तीण एवं 41अनुत्तीर्ण हुए। विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर मौहम्मद अनस 84%,अजय पंडित 83,5% द्वितीय, कु0 शिवानी 82% ने तृतीय स्थान व कु0 अविका ने 81,5%अंक प्राप्त किये। इस प्रकार कक्षा 10 का विद्यालय स्तर पर रिजल्ट 72,5% रहा। जिसमें कक्षा 12 में शोएब 73,4% के साथ प्रथम, राहुल कुमार 69,6,% अवनीश वर्मा 69,6% के साथ सामूहिक रूप से द्वितीय व कु आकांक्षा 68,6%के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रकार विद्यालय का कक्षा 12 का रिजल्ट 87,8% रहा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.