27 May 2020, Muskan Rastogi
गाजियाबाद में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां सोमवार तक कोरोना के 230 केस सामने आ चुके हैं। जबकि दो लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है। कोरोना के खतरे को कम करने के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने बड़ा कदम है। जिसके मुताबिक आज से दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील कर दिया गया है।
डीएम के अनुसार, गाजियाबाद में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के केस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। केवल उन लोगों को आने -जाने की छूट मिलेगी जिनके पास पास होगा। इसके अलावा जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी गाजियाबाद में आने की अनुमति होगी। यहां ये भी बता दें कि गाजियाबाद से पहले नोएडा ने भी दिल्ली से जुड़े बॉर्डर को बंद ही रहने का आदेश दिया था।
दिल्ली की ओर से भले ही बॉर्डर खोल दिए गए हैं, लेकिन नोएडा ने अपने बॉर्डर अभी भी सील कर रखें हैं।
कोरोना के 1 लाख 31 हजार के पार कंफर्म केस आ चुके हैं। एक दिन में 6,767 नए केस सामने आए हैं. कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,867 हो गई है। देश में कोरोना के 73560 एक्टिव केस हैं, जबकि कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 54,441 है। लॉकडाउन के चौथे चरण में 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा को भी फिर से शुरू कर दिया गया, लेकिन अभी भी आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हवाई सेवा की शुरुआत नहीं होने वाली है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.