27 अप्रैल2017 को बॉलीवुड के अभिनेता विनोद खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें आखरी विदाई देने पूरा बॉलीवुड उमड़ा.
अमिताभ बचन ‘अमर, अकबर, एंथनी’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्मों में उनके को-स्टार रहे है. उन्होंने भी उन्हें नम आँखों से विदाई दी. उन्होंने विनोद खन्ना के लिए एक ब्लॉग पर भी लिखा है.
‘मैंने उन्हें सबसे पहले अजंता आर्ट्स आफिस में देखा था जब मैं नौकरी तलाश रहा था। एक सधी कदकाठी का हैंडसम युवक… ये 1969 का समय था… वह अजंता आर्ट्स फिल्म की ‘मन का मीत’ में काम कर रहे थे… मैं कहीं भी कोई भी रोल पाने के लिए संघर्ष कर रहा था।’
अमिताभ ने ये भी लिखा
“’वह काफी बड़े स्टार हो कर भी जमीन से जुड़े हुए थे। उनकी बीटल फॉक्सवैगन कार में घूमना और ताज होटल के डिस्को क्लब में मुझे चोरी-छिपे घुसाना। गीतांजली के साथ उनकी शादी और राहुल और अक्षय का जन्म। राहुल और अक्षय को वह ‘अमर, अकबर, एंथनी’ के सेट पर भी लाया करते थे।’ अमिताभ ने इस बात का भी खुलासा किया कि विनोद खन्ना के पिता की मौत के बाद दोनों एक्टर काफी करीब आ गए थे।.”
अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना ने ‘अमर, अकबर, एंथनी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘रेश्मा और शेरा’, ‘जमीर’, ‘हेरा फेरी’ और ‘खून पसीना’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।
अमिताभ बचन के साथ उनके बेटे अभिषेक बचन भी “विनोद खन्ना” जी की श्रधान्जली देने पहुंचे. इस ब्लॉग क ज़रिये उन्होंने अपने पुराने समय के बारे में बताया जो उन्होंने विनोद खन्ना जी क साथ बिताया था.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.