इस भाग दौड़ से भरी ज़िन्दगी में इंसान का हर एक पल उसके लिए बहुत कीमती है| भारतीय रेल को हमारे राष्ट्र की जीवन रेखा माना जाता है क्योकि यह ना सिर्फ परिवहन का काम नहीं करती बल्कि ये पुरे देश को एक मात्र सूत्र में पिरोती है| ज़यादातर लोग इस से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तोर से जुड़े है| भारतीय रेल दुनिया की सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है|
ट्रैन से सफर करने के दौरान कभी कभी ऐसा भी होता है की हम टिकट काउंटर की लम्बी लाइन में खड़े होते है और ट्रैन छूटने की कगार पर होती है| हम लेट ना हो जाए इस लिए हम बिना टिकट लिए टिकट लिए ट्रैन में चढ़ जाते है जिसके बाद हमें फाइन देके अपना सफर पूरा करना पड़ता है| इसी समस्या से राहत पाने के लिए भारतीय रेल ने एक नया कदम उठाया है|
इस नए कदम के मुताबिक अगर आप किसी भी हालत के चलते आप टिकट नहीं ले पाए तो आप ट्रैन में सफर के दौरान भी टिकट ले सकते है जिससे बिना टिकट के सफर करने वालो के पास कोई बहाना नहीं रह पायेगा और जल्दबाजी में टिकट न लेने वालो को बहुत राहत मिल सकती है|
अप्रैल से रेलवे ने यह व्यवस्था शुरू कर दी है जिसमें अगर अपने अगर किसी कारण से टिकट नहीं ली है तो न तो आपको इंटरनेट की ज़रूरत है न ही कुछ और करने की ज़रूरत है बस आपको ट्रैन में टीटी से यह सुनिश्चित करना है की आप ने किस कारन टिकट नहीं ले पाए| जिसमें आपको डरने की कोई ज़रूरत है| टीटी आपको संबंधित यात्रा से तय किराए से 10 रुपए अतरिक्त शुल्क लेगा और आपको हैंड हेल्ड मशीन से टिकट देगा|
यह सुविधा न सिर्फ उन लोगो के लिए है जो जल्दबाजी में टिकट नहीं ले पाते बल्कि उन लोगो के लिए भी है जो की एन मौको पे आरक्षित टिक चाहते है| यह हैंड हेल्ड मशीन भारतीय रेल के पैसेंजर रिजर्वेशन के सर्वर से भी कनेक्ट होगा जिसके चलते ट्रैन में सफर करते यात्री अगर आरक्षित टिकट की मांग करेगा तो वह उसे मिल जाएगा| इस के लिए बस मशीन में उसका नाम और जगह की जानकारी डालनी होगी| सरवर से कनेक्ट होने की मदद से ट्रैन में खली बर्थो की भी जानकारी मिल जाएगी | जिसके चलते अगर किसी भी यात्री की वेटिंग क्लियर नहीं हुवी तो वह टीटी से बात करके खली बर्थ की टिकट ले सकेता है और साथ ही साथ अपने टिकट को कन्फर्म भी करा सकता है| फिलहाल यह सेवा अभी सिर्फ सुपरफास्ट ट्रैन में ही दी गई है लेकिन कुछ समय बाद यह सुविधा सभी ट्रैन में लागु कर दी जाएगी|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.