15 April 2020,Sahil Saini
देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है। इस बीच केंद्रीय कैबिनेट की आज अहम बैठक होगी। आज ही लॉकडाउन को लेकर नए गाइडलाइन विस्तार से जारी किए जाएंगे। मोदी कैबिनेट की बैठक आज यानी बुधवार शाम 5.30 बजे होगी। पिछली बार की तरह इस बार भी कैबिनेट बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है।
माना जा रहा है कि बैठक में कुछ सेक्टर को छूट देने पर सहमति बन सकती है। साथ ही कोरोना से निपटने के मेगा प्लान पर चर्चा होगी। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही देश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो।
बता दें कि इस बीच कोरोना वायरस के खिलाफ जंग का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। 21 दिन की बंदी के बाद आज से 19 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो चुका है। 21 दिन के लॉकडाउन में दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में कोरोना की रफ्तार तो रुकी है, लेकिन जिस कामयाबी की उम्मीद की जा रही थी वो नहीं हुआ।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.