दिल्ली सरकार ने डीटीएस और कलेक्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है लेकिन अक्सर शिकायतें मिलती है कि बस स्टॉप पर महिला यात्रियों को देखकर ड्राइवर बस नहीं रोकते।गुरुवार को ऐसी ही एक घटना की तरफ दिल्ली सरकार का ध्यान आकर्षित किया जिस पर सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए घंटे भर के अंदर बस के स्टाफ की पहचान की और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की।
तिलक ब्रिज के पास सिकंदरा रोड के बस स्टॉप पर हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि रूट नंबर 623 की एक कलस्टर बस के ड्राइवर ने जानबूझकर बस स्टॉप से कुछ दूर बस रोककर एक सवारी को उतारा लेकिन जब स्टॉप पर रुक खड़ी हो तीन महिलाएं बस में बैठने के लिए आने लगी तो ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और वहां से चलता बना। महिलाओं ने कुछ दूर बस का पीछा भी किया लेकिन बस नहीं रोकी गई।
गुरुवार सुबह जब सोशल मीडिया से यह शिकायत दिल्ली सरकार तक पहुंची तो परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने क्लस्टर बसों का जिम्मा संभालने वाली कंपनी डिम्ट्स में ट्रस्ट के अधिकारियों को तुरंत इस घटना की जांच करके बस ड्राइवर की पहचान करने और उसके ड्राइवर व बस कंडक्टर के खिलाफ एक्शन लेने का निर्देश दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर संज्ञान लेते हुए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भी घटना का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा ऐसी शिकायतें आ रही है कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफर फ्री है।इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस के ड्राइवर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।
Chhaya Giri (BJMCII)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.