13 नवंबर 2019, दिव्यांश यादव
महाराष्ट्र का महाभारत, आखिर राष्ट्रपति शासन पर आ लटका, एक तरफ शिवसेना बीजेपी पर इसका ठीकरा फोड़ रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी इसकी जिम्मेदार शिवसेना को मान रही है,आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, इन दोनों के खेल में आम आदमी खुद को ही ठगा महसूस करने लगी है, लेकिन आज हम बताने जा रहे हैं असल में महाराष्ट्र की महाभारत का असली जिम्मेदार कौन है ?अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जैसे ही राष्ट्रपति शासन लगाया,तबसे तमाम राजनीतिक दल एक-दूसरे पर कीचड़ फेकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है, राष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच जेडीयू के नेता अजय आलोक ने महाराष्ट्र के इस महाभारत का असल जिम्मेदार जेडीयू के ही सलाहकार प्रशांत किशोर को ठहरा दिया दरअसल अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है- “एक है मास्टर स्ट्रेटजिक, पिछले कुछ दिनों से शिवसेना उनसे ज्ञान ले रही थी, नतीजा सब देख रहे हैं”,
इसमें उन्होंने शायराना अंदाज में तंज करते हुए लिखा – “ना नतीजा तीन में, ना तेरह में” कहते हैं ना “गफलत में सब गए ना माया, मिली न राम” !
इसके तुरंत बाद भाजपा भी पूरी तरह प्रशांत किशोर के खिलाफ बोलने लगी, भाजपा की नेता प्रीति गांधी ने एनडीए गठबंधन में फूट का जिम्मेदार प्रशांत किशोर को बताया !
दरअसल प्रशांत किशोर इस समय उद्धव ठाकरे के सलाहकार हैं, उनकी सलाह पर ही 50-50 का फार्मूला शिवसेना ने अपनाया, जिसका खामियाजा उसे राष्ट्रपति शासन के रूप में मिला !
प्रशांत किशोर की सलाह पर सरकार तो बन नहीं पाई, 50-50 का फार्मूला भी फेल हो गया !
अब देखना यह है प्रशांत किशोर क्या अपनी गलती समझेंगे या वो दूसरों पर ही इसका ठीकरा फोड़ते है ?

प्रशांत किशोर के साथ उद्घव ठाकरे !
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.