23 नवंबर 2019,शिवानी पाल
जी हां महाराष्ट्र का सियासी केक फिर एक बार कटिंग टेबल से गायब हो गया है महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे गर्मागर्म घमासान युद्ध का अंत तो जैसे दूर तक नजर नहीं आ रहा। इस बार बीजेपी ने अपना पंजा मारा ओर अपने पाले में सीएम पद शपथ का गाना फडणवीस के नाम से गा डाला है बीजेपी के इस कदम से पूरी सियासी दुनिया में हलचल मच गई हैं। सुबह 8 बजे देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली उसी के साथ एनसीपी नेता अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली । अजीत पवार के साथ 10 विधायक भी शपथ ग्रहण के समय उनके साथ थे इतने बड़े उलटफेर के बाद महाराष्ट्र की सियासत किस रुख जाएगी कहना मुश्किल है सुबह-सुबह लोगों की आंख इसी खबर के साथ खुली ।राजनीति में ऐसा उलटफेर लोगों को हैरान कर देने वाला है जहां एक तरफ शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी सीएम पद की नियुक्ति के लिए विचार विमर्श कर रहे थे वही विचार-विमर्श प्रक्रिया में हल्की सी आंख क्या लगी बीजेपी ने अपना दांव खेल दिया और ऐसा दाव खेला इससे महाराष्ट्र की जनता के साथ-साथ पूरी सियासी दुनिया में हलचल मच गई।
शुक्रवार देर रात देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास सरकार बनाने का दावा लेकर पहुंचे फडणवीस ने अपने पास 173 विधायकों के समर्थन होने का दावा पेश किया जिसमें एनसीपी के 54, 14 निर्दलीय और अन्य के समर्थन का दावा है रात 11:00 बज के 45 मिनट के आसपास एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार 54 विधायकों की हस्ताक्षर सहित सूची के साथ राज्यपाल के पास पहुंचे वहां पर फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने महाराष्ट्र में सरकार बनाने की पेशकश की उसी के साथ 54 विधायकों की हस्ताक्षर सहित सूची पेश की जिससे राज्यपाल सहमत हो गए और रात 12:00 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्र सरकार को राज्य गठबंधन सरकार बनाने की जानकारी दी और राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश भेज दी।
सुबह 5:45 पर राष्ट्रपति शासन हटा दिया गए सुबह 6:00 बजे राज्यपाल ने सीएम पद की शपथ दिलाने का फैसला लिया । देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से सीएम पद और डिप्टी पद के लिए शपथ दिलवाने की गुजारिश की कि सीएम पद पर वह और डिप्टी पद पर अजित पवार शपथ ग्रहण करेंगे। लगभग 8:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया इसी के साथ सियासी दुनिया में एक बड़ा उलटफेर सामने आया अब देखना यह होगा क्या विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में अपना बहुमत साबित कर पाएंगे यह सियासी दांवपेच बहुत दिलचस्प होता जा रहा है हर किसी की नजर महाराज की राजनीति पर टिकी है आखिर कौन सीएम की कुर्सी पर टिकेगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.