12 May 2020,Sahil Saini
कोरोना वायरस के बीच अब अंबाला से रहात देने वाली खबर सामने आई है। डॉक्टरों की कड़ी मेहनत और स्थानीय प्रशासन ने बंदोबस्त के आगे कोरोना पस्त होता दिखाई दे रहा है। दरअसल, अंबाला में एक ही दिन में 23 कोरोना संक्रमित सामने आए थे और उसके अगले ही दिन नांदेड़ साहिब से लौटे 4 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद अंबाला में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 28 जा पहुंचा था।
लेकिन अंबाला के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों का दिन रात एक कर इलाज किया और नतीजतन आज अंबाला कोरोना फ्री हो गया है। अंबाला में सभी कोरोना एक्टिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद सभी 28 संक्रमित हुए लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। अंबाला के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए अंबाला का स्वास्थ्य विभाग बधाई का हकदार है।
साथ ही उन्हें उम्मीद है कि अंबाला कोरोना के खिलाफ जंग में इसी तरह विजय हासिल करेगा। अंबाला में अभी तक कुल 41 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से 2 लोगों की कोरोना ने जान भी ली है। लेकिन वहीं आज 28 लोगों की रिपोर्ट्स नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.