15 नवम्बर 2019,कृष्नन शुक्ला
आईपीएल से निकला हुआ एक ऐसा बल्लेबाज जिसमें आज पूरी तरह मैच का रुख पलट दिया दाहिने हाथ का यह बल्लेबाज वैसे तो एक कर्नाटक की तरफ से खेलता था लेकिन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में इन्होंने डेब्यू किया था तब यह कोई नहीं जान रहा था कि यह बल्लेबाज एक दिन अकेले ही 200 का आंकड़ा पार कर देगा।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के तीसरे टेस्ट शतक के दम भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 303 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी कर दिया। 156 रन बनाकर नाबाद रहे मयंक अग्रवाल और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाबाद 82 रन की मदद से भारत ने अब 153 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी थी। टेस्ट क्रिकेट में पहले ही दोहरा शतक लगा चुके अग्रवाल जब 150 रन पर पहुंचे तो कप्तान विराट कोहली ने खुश होकर उन्हें दो उंगलियां दिखायी जिसका मतलब था कि क्रीज पर डटे रहो और फिर से दोहरा शतक जड़ो। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 54 रन बनाए जबकि कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे लगभग 10,000 दर्शकों को हालांकि निराशा हाथ लगी।अग्रवाल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खेलकर उन्होंने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी तो खेली ही साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो दो दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
अब देखने वाली बात यह होगी मयंक अग्रवाल का जादू भारतीय टीम पर कितना प्रभाव डालता है
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.