नई दिल्ली। भाजपा के प्रदेश अध्क्ष मनोज तिवारी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर रविवार रात हमला हुआ है. बताया जा रहा है की ये सब एक रोड रेज की एक घटना के बाद हुआ है. मनोज तिवारी ने कहा है कि 10 लोगो ने मिलकर उनके घर पर हमला किया है. उनका घर 159 नार्थ एवेन्यू में है. हालांकि की मनोज तिवारी हमले के समय घर पर मौजूद नहीं थे. हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस का कहना है मनोज तिवारी के घर के मोड़़ की तरफ उनके स्टाफ की स्कार्पियो और वैगनआर कार की टक्कर होने के कारण दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गयी थी.
उसके बाद मनोज तिवारी के स्टाफ वाले घर आ गये. बताया गया है कि वैगनआर सवार लोग मनोज तिवारी के घर के पास ही रहते हैं और उन् लोगो ने घटना के बाद दूसरे लोगो को फ़ोन करके बुलाया और उनके स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही वैगनआर के शीशे भी टूटे मिले हैं और उनके स्टाफ के लोगो को काफी चोंटे भी लगी है.
पुलिस का कहना है कि 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की तहकीकात जारी है. मालूम हो कि हाल ही में मनोज तिवारी की अगुवाई में ही बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की थी. मनोज तिवारी राजनीति के अलावा भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार माने जाते हैं. गायकी में भी उन्होंने खासा नाम कमाया है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.