तोरल रसपुत्रा टेलीविजन जगत की चर्चित अदाकारा तोरल रसपुत्रा को कौन नहीं जानता। वो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के नए शो ‘मेरे साईं’ में ‘बाइजा मां’ की भूमिका निभा रही हैं। शिर्डी में साईं बाबा के समाधि लेने की यादगार घटना के 100 वर्ष पूरे होने पर, यह शो एक अनोखे तरीके से श्रद्धा व सबूरी की कहानी को फिर से जीवंत करेगा। शो को लेकर तोरल रसपुत्रा से विस्तार में बातचीत हुई।
पेश है कुछ अंश :
इस शो ‘मेरे साईं’ के बारे में हमें बताएं? इस भूमिका को अपनाने के लिए आपको किस चीज ने प्रेरित किया?
‘मेरे साईं’ साईं की बायपिक है जो उनकी समाधि का शताब्दी वर्ष मनाने के लिए शुरू किया जाएगा। यह शो ‘श्रद्धा व सबूरी’ के शिक्षण को व्यक्त करेगा जिसका अर्थ है विश्वास व धैर्य। यह साईं के सफर की आकर्षक गाथा है जो उनके शिक्षण, हिम्मत, समर्पण व विश्वास को प्रदर्शित करता है। यह कथानक साईं पर अच्छे से रिसर्च किया गया इतिहास है। बाइजा बाई का मेरा किरदार इस सीरीज की प्रमुख भूमिकाओं में से एक है। इस किरदार के लिए मेरे हां कहने का कारण यह है कि यह एक मजबूत महिला को दर्शाता है, हालांकि यह किरदार मेरे पहले निभाए गए किरदारों से अलग नहीं था लेकिन यह ऐसा कुछ था जिसके साथ मैं टेलीविजन में अपना कमबैक करने को लेकर सोच सकती थी। एक एक्ट्रेस के तौर पर, आप हमेशा चाहते हैं कि आपके दर्शक आपके काम की प्रशंसा करें और कभी—कभी इससे प्रेरणा भी लेना चाहें।
क्या बाइजा मां का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है? आपने किरदार को ठीक तरह से अपनाने के लिए आपने क्या तैयारी की? अपने शरीर, परिधान व मेकअप के संबंध में क्या आपको किसी प्रकार के प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.