16 May 2020,Neha Panday
भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे धाकड़ जोड़ी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा का एक रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है. गाने के बोल हैं ‘बिस्कुट डुबाके’ जिसे जी म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. हालांकि देशभर में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में भारतीय फिल्म उद्योग भी पूरी तरह से ठप्प है. खेसारीलाल यादव ने अपने इस नए गाने को बेहतरीन बताया है.
भोजपुरी गाना ‘बिस्कुट डुबाके’ का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंदीदा सॉन्ग बन चुका है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा की जोड़ी को रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया है. गाने को अपनी आवाज से सजाया है प्रियंका सिंह और खेसारी लाल यादव ने गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. गाने को संगीत ओम झा ने तैयार किया है.
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में हुए देवरिया महोत्सव के दौरान लोगों की इतनी भीड़ हो गई कि भगदड़ मच गई और कार्यक्रम को बंद करना पड़ा था. ऐसे में खेसारीलाल यादव भी मोटी फीस की डिमांड रखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि खेसारीलाल यादव एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं. यह फीस भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी अभिनेता द्वारा ली जाने वाली राशि में सबसे ज्यादा है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.