[24/04, 10:08 PM] Nisha Kashyap
हमारा देश फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन के कारण स्थगित है।हालांकि कई राज्यों के जिलों में थोड़ी नरमी बरती गई है,परंतु वह जिले भी खास नियमों के अधीन हैं,जिसे शक्ति से अपनाया जा रहा है| पूरा भारत दो चरणों में 40 दिनों के लिए बंद है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे संबोधन के अनुसार इस लॉकडाउन की आखिरी तारीख 3 मई घोषित की गई है मगर जनता के मन में यह प्रश्न बार-बार उठ रहे हैं कि क्या 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म हो जाएगा या उस तिथि के आगे भी इसे बरकरार रखा जाएगा?
देश का हर नागरिक इन जवाबों को जानना चाहता है परंतु यह सवाल जितना ही आसान प्रतीत होता है,उतना ही इसके जवाब पेचीदा है| इसी दौरान यह जानकारी काफी अहम है कि भारत में कोरोना के सटीक तस्वीर को अप्रैल के आखिरी हफ्ते से लेकर मई के दूसरे या तीसरे हाथों में देखा जा सकता है क्योंकि इस वक्त कोरोना हाई पिक पर होगा| ऐसे में यह ख्याल आना लाजमी है कि जब कोविड-19 अपने उच्च शिखर पर होगा तब लॉकडाउन का क्या होगा|
दुनिया भर के समस्त वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की गंभीर दृष्टि इस पहेली रूपी सवाल पर टिकी हुई है मगर इसके जवाब कई अलग-अलग तरीकों से सामने आ रहे हैं| बीसीजी के अनुसार यह अनुमानित किया गया है कि भारत में कोरोना कि संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के आधार पर लगाया गया है कि कब कोरोना आपने पिक पर पहुंचेगा और कब देश में लॉकडाउन को आंशिक तौर पर खत्म किया जा सकता है और कब भारत संपूर्ण रूप से लॉकडाउन हटाने की स्थिति में होगा|
बीसीजी यह अनुमान भी लगा रही है कि भारत में लॉकडाउन को जून के आखिरी हफ्ते से सितंबर के दूसरे हफ्ते तक कायम रखा जा सकता है| हालात की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन हटाने या इसमें रियायत देने की घोषणा की जा सकती है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.