इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बिबर एक कॉन्सर्ट शो के लिए 10 मई को भारत आ रहे है. ये शो भारत के मुंबई शहर में होगा. भारत में बिबर का ये पहला प्रोग्राम होगा पर इससे पहले जो बिबर ने अपनी डिमांड की लम्बी लिस्ट दी है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है.
यह लिस्ट बीबर का प्रोग्राम ऑर्गेनाइज कर रही व्हाइट फॉक्स इंडिया कंपनी ने जारी की है. इसे ट्विटर पर अर्जुन एस. रवि नाम के शख्स ने शेयर किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीबर की डिमांड लिस्ट
- सिक्युरिटी की वजह से एक के बजाय दो फाइव स्टार होटल बुक किए जाएं। होटल में 13 कमरे बुक किए जाएं।भारत आ रहे जस्टिन बिबर की डिमांड हुई वायरल ड्रेसिंग रूम के सभी पर्दे सफेद हों। कमरे में कांच के दरवाजे वाला फ्रीज हो।
- बीबर के कमरे में पानी की 24 बॉटल, 4 एनर्जी ड्रिंक, 6 विटामिन वॉटर की बॉटल, 6 क्रीम सोडा और चार नेचुरल जूस रखे हों।
- खाने की चीजों में रैंच सॉस, डाइस्ड फ्रूट, नारियल पानी, बादाम शेक, प्रोटीन पाउडर, ऑर्गेनिक शहद, केले, हर्बल टी, बिना बीज वाले अंगूर की मांग रखी गई है।
- कमरे में इंस्ट्रूमेंट्स लगाने के लिए आठ पावर आउटलेट्स और 12 रूमाल, पूरी टीम के लिए व्हाइट क्रू नेक टीशर्ट और लो-राइस व्हाइट सॉक्स मांगी गई हैं।
हैलिकॉप्टर से उतरेंगे स्टेडियम में
- बीबर की ओर से खासतौर पर सलहा दी गई है कि उनके कमरे के आसपास लिलि के फूल नहीं होना चाहिए।
- इसके अलावा बीबर की पूरी टीम को होटल तक लाने ले जाने के लिए 10 लग्जरी सिडान कार और 2 वॉल्वो बस बुक करने को कहा गया है। इस काफिले के लिए महाराष्ट्र पुलिस से जेड प्लस सिक्युरिटी मांगी गई है।
- बीबर का प्रोग्राम मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में होगा। वो रॉल्स रॉयज कार से होटल पहुंचेंगे। यहां से वो हैलिकॉप्टर के जरिए स्टेडियम पहुंचेंगे।
बिबर की डिमांड को देखते हुए ऑर्गनाइजर्स को उनके लिए एक प्राइवेट जेट भी बुक करना पड़ सकता है। बीबर अपनी टीम के साथ 10 कंटेनर सामान लेकर आ रहे हैं। इनमें टेबल टेनिस की टेबल, प्ले स्टेशन, सोफा सेट, वॉशिंग मशीन, रेफ्रीजरेटर, वॉर्डरोब कपबोर्ड और मसाज टेबल आदि शामिल है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.