भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आर्मी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए यह बता दिया है कि भारत देश से किसी भी तरह की दुश्मनी मोल लेना पाकिस्तान को बहुत ही महंगा पड़ेगा|
पाकिस्तान ने एक बार फिर दुनिया भर के सामने अपना घिनौना चेहरा पेश किया, जिसमें उसने सोमवार की सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया, पुंछ सेक्टर में मोर्टार और राकेट दागे| जिसके के कारण भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए|पाकिस्तान ने भारत के दो जवानो को शहीद करके उनके शव के साथ जो बर्बरता की, उसका हमारी भारतीय सेना ने ऐसा जवाब दिया की एक बार फिर सीजफायर की पहल करके पकिस्तान ने चुप्पी साध ली और अपनी तीन चौकियों से हाथ धोहकर बैठ गया | खबर है कि पाकिस्तान के आठ सैनिक इसमें मारे गये।
सूत्रों की मानें तो भारतीय सेना ने लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल के उस पार स्थित पाकिस्तानी सेना की उन तीन चौकियों को तबाह कर दिया जिसमें BAT यानि बॉर्डर एक्शन टीम के लोग थे जिनके द्वारा इस कवर फायरिंग के प्लान को अंजाम दिया गया| पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम की 647 मुजाहिद बटालियन ने इस हमले को अंजाम दिया था, जिसमें उनकी सहायता पाकिस्तान आर्मी ने की थी किरपान और पिंपल पोस्ट से कवर फायरिंग करके|
दो भारतीय जवान शहीद
बीएसएफ की 200वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर जो की यूपी के देवरिया से थे और सेना की 22 सिख रेजीमेंट के नायब सूबेदार परमजीत सिंह जो की पंजाब के तरनतारन के रहने वाले पाकिस्तान की कार्रवाई में शहीद हुए और उनके शवों के साथ बर्बरता की गई|
प्रेम सागर की बेटी अपने पिता के इस बलिदान के बदले ‘पाकिस्तान सेना के 50 सिर चाहती है’ और नायब सूबेदार परमजीत की बेटी को उनके पिता की शहादत पर गर्व है| इनके साथ साथ पूरे देशभर में जवानो के साथ की गई बर्बरता को लेकर लोगो में रोष है |
फिलहाल यह पहली बार नहीं हुआ कि पाकिस्तानी आर्मी ने बॉर्डर पर नियमों का उल्लंघन किया हो और भारतीय सेना ने इसका मुंह तोड़ जवाब न दिया हो| हर बार मुँह की खाने के बाद भी पाकिस्तानी आर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती| लेकिन भारतीय सेना भी हमलों को अच्छी तरह से ठीक करना और सबक सिखाना जानती है
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.