समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा की अयोध्या में पीडीए समाज की संख्या 90 फीसदी है लेकिन प्रशासनिक नियुक्तियों में उनकी हिस्सेदारी केवल 20 फीसदी है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा राज में पक्षपात की उल्टी गणित : जो पीडीए समाज संख्या में 90% हैं, अयोध्या में प्रशासनिक नियुक्तियों में उस PDA समाज की हिस्सेदारी केवल 20% के क़रीब है और जिनकी संख्या 10% है, उन प्रभुत्ववादियों को प्रशासनिक पदों पर 80% नियुक्तियाँ मिली हुई हैं। और कुछ नहीं कहना है।’ पीडीए का मतलब है पिछला, दलित और अल्पसंख्यक। बता दें कि अखिलेश यादव आए दिन सरकारी नौकरियों में पीडीए की संख्या को लेकर या पीडीए के मुद्दे पर सरकार का घेराव करते रहे हैं।
अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला

बता दें कि इससे पूर्व सु्ल्तानपुर में एक ज्वेलरी की दुकान में हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने एक आरोपी का एनकाउंटर किया था। उसे लेकर अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा था कि लड़के की जाति पूछकर यूपी पुलिस ने उसे गोली मारी। वहीं एक दूसरे ट्वीट में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, “उप्र बीजेपी सरकार में दो राजधानियों (दिल्ली-लखनऊ) के बीच आपस में ही आरोपों की तलवारें खिंची हैं। किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर, कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है। सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है।’
khushi agarwal
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.