1. सुनील दत्त की मूवी “यादें” जो 1964 में प्रदर्शित हुई थी उसका नाम “Guinness Book of World Record” में दर्ज है | इस 113 मिनट की मूवी में यह एकमात्र अकेले एक्टर थे|
2 . इज्जत एकमात्र बॉलीवुड की ऐसी हिंदी मूवी है जिसमे जयललिता उर्फ़ अम्मा ने काम किया है.
3 . फिल्म “कहो न प्यार है” ने सबसे ज्यादा (92 अवार्ड) जीते जिसके कारण उसका नाम “Guinness Book of World Record” में दर्ज है |
4 . आमिर खान अभिनीत फिल्म “लगान” अब तक के बॉलीवुड इतिहास की पहली और एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसमे सबसे ज्यादा ब्रिटिश एक्टर लिए गए|
5 .मधुर भंडारकर की करीना कपूर अभिनीत फिल्म “हीरोइन” बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसमें इस फिल्म की हीरोइन करीना कपूर ने पूरे विश्व के सबसे बेहतरीन फैशन डिज़ाइनर की बनाई हुई 130 से भी ज्यादा ड्रेस पहनी थी | यह भी कहा जाता है की इस फिल्म में करीना कपूर ने जो कपडे पहने थे उनका मूल्य अब तक की किसी भी बॉलीवुड फिल्म की हीरोइन की ड्रेस से ज्यादा था |
6.”गब्बर ” के रोल के लिए डैनी पहली पसंद थे ,अमजद खान को उनकी कमज़ोर आवाज़ के लिए नकारा गया था।
7. आपको जानकार हैरानी होगी कि सुपर डुपर हिट फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” के हीरो के रोल के लिए पहले सैफ अली खान को लेने की बात चल रही थी और उससे भी मजेदार बात यह है की फिल्म के हीरो के रोल के लिए “टॉम क्रुज” का नाम भी सुझाया गया था |
8.भारतीय फिल्म इतिहास की शानदार फिल्म “मुग़ल-ए-आज़म” ऐसी फिल्म थी जिसे 3 भाषाओँ में अलग अलग फिल्माया गया था | यह 3 भाषाएँ थी हिंदी, तमिल और इंग्लिश | जब यह फिल्म तमिल भाषा में पिट गयी तो इसे इंग्लिश भाषा में तुरंत ही डिब्बा बंद कर दिया गया |
9. मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी ने केवल 13 साल की उम्र में रजनीकांत की सौतेली माँ का रोल फिल्म “Moondru Mudichu” में किया था |
10.प्रसिद्ध अभिनेता “जगदीश राज” के नाम एक ही तरह की सबसे ज्यादा भूमिका निभाने के लिए “Guinness Book of World Record” में उनका नाम दर्ज है |
अभिषेक बावा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.