upendra kumar paswan
29 April 2020
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर उत्पन्न गई है। बॉलीवुड एक्टर से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज नेता शोक में डूब गए आखिर ऐसा क्या हो गया। बीते दिनो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इरफान खान 53 की मौत कोलन इंफेक्शन बीमारी की वजह से हुई। 25 अप्रैल को इरफान खान की मां सईदा बेगम का 95 वर्ष की आयु में जयपुर में निधन हो गया था। इरफान खान लॉकडाउन के चलते और अपनी बीमारी की वजह से मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे। लेकिन वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उन्होंने मां की अंतिम यात्रा को देखा था।
मंगलवार को खबर आई थी कि इरफान की तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे इरफान का बुधवार दिन में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सबसे पहले डायरेक्टर शूजीत सरकार ने दी। इसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड सितारों का तांता लग गया। इरफान की मौत पर अमिताभ बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि इरफान खान इस समय बीमारी के साथ-साथ काफी इमोशनल दौर से गुजर रहे थे। साल 2018 में इरफान ने ट्विटर पर एक भावुक लेटर लिख कर फैंस को अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। इरफान ने ट्वीट में लिखा था, ‘अप्रत्याशित चीज़ें हमें आगे बढ़ाती हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहें हैं, मुझे पता चला है कि एंडोक्राइन ट्यूमर है। इससे गुजरना काफी मुश्किल है। लेकिन मेरे आस पास लोगों का जो प्यार और साथ है उससे मुझे उम्मीद है। इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा। मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें, जैसी अफवाहें थीं मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ दिमाग से नहीं होता, आप गूगल के जरिए इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं।’
पद्म श्री से नवाजे जा चुके इरफान खान के पास इस तरह से कितनी कितनी सारी उपलब्धियां हासिल किए हैं। इरफान खान को 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा साल 2012 में उन्हें फिल्म पान सिंह तोमर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इन्हें 2004 में बेस्ट एक्टर फॉर निगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा 2008 में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। यह बहुत निंदनीय घटना है सब लोग यही दुआ कर रहे है कि ऊपर वाले उन्हें आत्मा को शांति दे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.