04 July 2020,Neha Pandey
कोरोना वायरस महामारी के बीच बॉलीवुड की इंडस्ट्री से कई सारी खबरों ने लोगों को हिला कर रख दिया है। एक के बाद एक इंडस्ट्री में लगातार नामचीन सितारों की मौत से लोग परेशान हो चुके हैं। बुरी खबर की इस कड़ी में आज सरोज खान की मौत भी शामिल हो चुकी है। सरोज खान बॉलीवुड की एक नामचीन कोरियोग्राफर थी और उन्होंने कई सारी बड़ी फिल्मों में बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों को डांस सिखाया है
आज कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका मुंबई में निधन भी हो गया। ऐसे में लोगों को इस बारे में जरूर जानना चाहिए कि कार्डियक अरेस्ट कैसे आता है? खासकर या उन लोगों के लिए जानना बहुत जरूरी है जो हृदय रोग की बीमारियों से जूझ रहे हैं और कोरोना वायरस के इस काल में वह अस्पताल भी जाने से बच रहे हैं।
कार्डियक अरेस्ट को कई लोगों के द्वारा हार्टअटैक भी समझ लिया जाता है लेकिन यह बिल्कुल गलत है। हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में जमीन आसमान का अंतर होता है। कार्डियक अरेस्ट के दौरान व्यक्ति के हृदय के द्वारा खून को कम करने की क्षमता पर असर पड़ता है और वह खून को ठीक तरह से पंप नहीं कर पाता है। जब शरीर के सभी अंगों तक खून और ऑक्सीजन नहीं पहुंचता है तो दिमाग भी कार्य करना बंद कर देता है और इंसान बेहोश हो जाता है। इसी बेहोशी के दौरान अगर सही समय पर इलाज ना मिले तो व्यक्ति की मौत हो जाती है।
हार्ट अटैक इंसान को करीब तीन बार आता है और व्यक्ति को बचने के लिए लगभग 3 मौके भी होते हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि व्यक्ति को तीन बार ही हार्ट अटैक आया और तीसरी बार में उसकी मौत हो। स्थिति गंभीर होने पर व्यक्ति की पहले हार्ड अटैक के दौरान ही मौत हो जाती है। यह बात कई मेडिकल कंडीशन पर भी निर्भर करती है। वहीं, कार्डियक अरेस्ट में सबसे जरूरी बात यह है कि अगर व्यक्ति को समय रहते इलाज नहीं मिलता है तो उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.