बुधवार, 29 अप्रैल 2020 ,हर्षिता
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गौरतलब है कि 3 दिन पहले जयपुर में इरफान की मां सईदा बेगम का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे।
53 वर्षीय अभिनेता इरफान लगभग दो वर्ष से बीमारी से जूझ रहे थे। इंग्लैंड में उनका लंबा इलाज भी चला और वे लंबे समय तक फिल्मों से गायब भी रहे।अभिनेता के प्रतिनिधि ने बयान में कहा, यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है।इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया। 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने कई लड़ाईयां लड़ीं।
हाल ही में उनकी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज हुई, लेकिन रिलीज के दूसरे ही दिन देश के अधिकांश शहरों में कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघर बंद हो गए, जिसका असर फिल्म के व्यवसाय पर पड़ा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.