बियर्ड ग्रूमिंग कोई आसान काम नहीं है। बियर्ड इंसान को सबसे अलग बनती है। आज के दौर में बियर्ड रखना एक शोंक बन गया है। इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है लेकिन दाढ़ी रखना और उसकी देखभाल करना इतना आसान नहीं होता है।
बियर्ड उगाने में ये कुछ बातें जो ध्यान में रखनी चहिए।
धीरज
एक अच्छि भरी दाढ़ी उगाने के लिए सबसे जरुरी है “धीरज” रखना। पहले 4 -6 हफ्तों में इससे बिल्कुल छेड़खानी न करें, बस जैसे तैसे उगने दें।
ट्रिम कब करें
पहले अपने प्लान को लेकर बिल्कुल क्लियर रहें। बियर्ड को बड़ा रखना है या छोटा। अच्छे क्वालिटी के ट्रिम्मर में इन्वेस्ट करें और अपने प्लान के मुताबिक बियर्ड को ट्रिम करेँ।
रोज़ाना साफ़ रखें
सफाई शरीर का सबसे एहम काम है बिलकुल वैसे ही बियर्ड भी शरीर का एक पार्ट है तो उसे भी अच्छे से साफ़ करें। अच्छे शैम्पू की मदद से इसे साफ़ करें और साफ़ तौलिये से सुखायें।
बियर्ड आयल भी है जरुरी
जैसे की हमारे सिर के बालों को प्रोटीन की जरुरत होती है उसी तरीके हमारे दाढ़ी के बालों को भी प्रोटीन की जरुरत होती है। वो प्रोटीन बियर्ड आयल के रूप में आसानी से लिया जा सकता है।
बियर्ड को ट्रैन करें
अपने फेस कट के मुताबिक बियर्ड को भी सेट करें। दाढ़ी को हमेशा नीचे की तरफ़ बढ़ने दें और अपने फेस के हिसाब से ट्रिम करें ताकि देखने वाले को भी वो अजीब न लगे।
मूंछों को इग्नोर न करें
बियर्ड को देखते देखते अक्सर की जाने वाली गलती है मूछों का ध्यान ना करना। मूछें भी उतनी ही जरुरी हैं जितनी दाढ़ी। मूछों को ट्रिम करने के लिए आप एक अच्छि कैंची का इसतेमाल कर सकते हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.