20 फरवरी 2020
नेहा पांडेय.
बिग बॉस के खत्म होते ही लोग अक्सर लोग सोचने लगते हैं, की उनके चहेते कलाकार आख़िर बिग बॉस के बाद क्या कर रहे होंगे,आज बिग बॉस 13’ के रनरअप आसिम रियाज़ और एक्स कटेंस्टेंट हिमांशी खुराना घर से बाहर आकर क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं,
दोनों की कई तस्वीरें और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो एक दूसरे के लिए प्यार ज़ाहिर करते नजर आ रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं, उनके साथ भाई उमर रियाज़ और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी हैं। वायरल फोटोज़ में आसिम और हिमांशी एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं, और डांस करते दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी बिग बॉस हाउस से ही शुरू हुई है,हिमांशी जब पहली दफा शो में आई थीं तब वो कमिटेड थीं, लेकिन शो में आसिम ने उनके लिए खुलकर अपने प्यार का इज़हार किया था। हालांकि तब हिमांशी ने मना कर दिया था। लेकिन घर से बाहर आने के बाद हिमांशी ने बताया कि उनका ब्रेकअप हो गया है.
हिमांशी के ब्रेकअप की खबर शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने आसिम तक पहुंचाई,इसके बाद जब हिमांशी कुछ दिन के लिए फिर से घर में गईं तो आसिम ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। लेकिन हिमांशी ने ये कहते हुए शादी का प्रपोज़ल एक्सेप्ट नहीं किया कि ये बहुत बड़ा फैसला है। लेकिन आसिम का प्यार उन्होंने कुबूल कर लिया.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.