बांग्लादेश में हाल ही में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त की है। देश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से हिंदुओं पर हिंसा के 200 से अधिक मामले सामने आए हैं। मोहम्मद यूनुस ने ढाका के प्रसिद्ध ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा कर हिंदू समुदाय को सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र में धर्म के आधार पर भेदभाव की जगह नहीं होनी चाहिए, और सभी नागरिकों के अधिकार समान हैं”।
यूनुस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत की और भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। भारत ने भी हिंसा को लेकर अपनी चिंता जताई है और बांग्लादेश के स्थिर व शांतिपूर्ण भविष्य के लिए सहयोग का वादा किया है।
साथ ही, कई हिंदू परिवार अपनी सुरक्षा के लिए भारत की ओर पलायन कर रहे हैं। इन हमलों को लेकर बांग्लादेश के हिंदू समुदाय ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी किए है।
ईशा झा
(BJMC1st)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.