फ्लाईओवर से उड़ते हुए सड़क पर आ गिरी कार… मोतियों के शहर से दिलदहला देने वाली तस्वीर…
दुर्घटना से देर भली,धीरे चलें, सावधान जैसे टाइटल अपना काम कैसे करेंगे जब जिनको सचेत करने के लिए वह लिखे गए हैं वो लोग खुद अपनी और अपने साथ साथ दूसरों की जान की बाज़ी लगाते वक्त एक बार भी नहीं सोचते ऐसे ही न जाने कितने ही किस्से हमें सुनने और देखने को मिलते रहते हैं।कुछ जनरली एक्सिडेंटल होते हैं और कुछ अपनी ही लापरवाही के कारण ।
एक ऐसी ही सिर फिरी,दिल दहला देने वाली तस्वीर मोतियों का शहर कहे जाने वाले हैदराबाद से सामने आई है जिसे देख आपकी भी आंखे चौंधिया जाएंगी। शरीर सुन पड़ जाएगा और नज़रे मानो जम ही जाएंगी।
जी हां जीवन में घटना और सड़क पर दुर्घटना ज्यादातर दूसरों को बचाते बचाते हो जाती है लेकिन जब वहीं दुर्घटना किसी लापरवाही से हो तो वह आपकी और आपके अपनों की जिंदगी तबाह कर देती हैं।
शनिवार की दोपहर 1:00 बजे हैदराबाद में एक कार फ्लाईओवर से उड़ते हुए सड़क पर आ गिरी कार की तेज रफ्तार ने फ्लाईओवर के मोड़ की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे सड़क पर छलांग लगा दी सड़क पर खड़ी एक महिला की मोकाए वारदात पर ही मौत हो गई । शोरूम के बाहर खड़ी दो कारें दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई कार की रफ्तार क्या होगी इसका अंदाजा उड़ते समय सड़क की ओर आ रही कार की परछाई से लगाया जा सकता है ।
सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने इस घटना की पूरी तस्वीर अपने में कैद कर ली। कार में सवार ड्राइवर सहित 5 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं इस फ्लाईओवर का 4 नवंबर को आईटी मंत्री केटी रामा राव ने उद्घाटन किया था कुछ लोग फ्लाईओवर के डिजाइन पर भी सवाल उठा रहे हैं मेयर ने 3 दिन के लिए फ्लाईओवर को बंद करने के निर्देश दिए हैं । शहर के गाचिबोवली इलाक़े में यह दुर्घटना हुई ।लाल रंग की फॉक्सवैगन कार ने फ्लाईओवर के मोड़ पर रेलिंग तोड़ते हुए सीधा सड़क पर उड़ान भरी जिससे एक पेड़ भी टूटकर नीचे गिर गया।
ऐसे ही लापरवाही के कारण हादसों का शिकार हुए लोगों की कहानियां सुनने को मिलती हैं फिर भी लोग इससे सबक नहीं लेते हैं । अपनी जान पर खेलकर अपने कामों को ज्यादा अहमियत देते हैं जबकि वह यह नही समझते कि काम तभी होगा जब आप सुरक्षित होंगे।
इससे पहले भी इसी साल 11 जुलाई को लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने से यमुना एक्सप्रेस करीब 30 फुट गहरे नाले में जा गिरी थी।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.