पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। लेकिन उनका कहना है कि बॉलीवुड फिल्मों में सिक्ख समुदाय को सही तरीके से नहीं दिखाया जाता है। गिप्पी का कहना है कि बॉलीवुड फिल्मों में एक सरदार के कैरेक्टर को बेवकूफी से भरा हुआ दिखाया जाता है। लोग हमेशा सरदारों का मजाक बनाते हैं, उन पर बहुत से जोक्स बनाये जाते हैं। यह शायद इसलिए होता है क्योंकि लोगों को इस कम्युनिटी के बारे में ज्यादा पता नहीं है कि हमारे कल्चर और देश में सिक्ख समुदाय का क्या योगदान रहा है।
अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म “लखनऊ सेंट्रल” में गिप्पी एक सरदार का रोल प्ले करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर दिखाई देंगे। गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि उन्होंने फिल्म लखनऊ सेंट्रल में कुछ ऐसे सीन करने को कहा जिससे की वह पंजाबी दर्शकों के बीच एक इमोशनल कनेक्शन बना सकें । गिप्पी ने यह भी कहा-
“मेरा मानना है कि सिर पर पगड़ी पहनने और पंजाबी भाषा बोलने से कोई पंजाबी नहीं बन जाता है। पंजाबियों जैसा दिल होना चाहिए।”
गिप्पी का जन्म लुधियाना में हुआ है। वह कई मशहूर पंजाबी सिंगर्स को सुनकर बढ़े हुए हैं। गिप्पी को फुल्कारी गीत से पहचान मिली थी। इसके अवाला गिप्पी ने मिर्जा: द अनटोल्ड स्टोरी और जट जेम्स बॉन्ड जैसी फिल्मों में भी कई किरदार निभाए हैं । वहीं फरहान इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। फरहान फिल्म में एक महत्वपूर्ण भोजपुरी गायक का किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ ही वह फिल्म में मनोज तिवारी के प्रशंसक भी हैं। यही वजह है कि उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को बेहतर तरीके से समझने के लिए 20 भोजपुरी फिल्में देखनी पड़ीं ।
फिल्म में भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और मनोज तिवारी की विशेष भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फरहान अख्तर अब जल्द ही फिल्म “द फकीर ऑफ वेनिस” में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अन्नू कपूर के साथ लीड रोल में होंगे। फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया जा चुका है।
“लखनऊ सेंट्रल” के बारे में अभी जादा जानकारी नही मिली है न ही इसकी रिलीज़ डेट के बारे में कुछ बताया गया है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.