यह टीवी की बढ़ती ताकत का ही असर है कि अब चैनल कंपनियां फिल्म की रिलीज से पहले ही उसके टीवी राइट्स खरीद लेती हैं। फिर चाहे फिल्म हिट हों फ्लॉप, लेकिन निर्माता की कमाई तो पक्की हो ही जाती है। ये कुछ ऐसी फिल्में है जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रहीं पर टीवी की वजह से हुई हिट।
नायक – द रियल हीरो
अनिल कपूर की ये फिल्म उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है, पर आपको ये जान कर ताज्जुब होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नई दिखा पायी और औंधे मुँह गिरी। लेकिन टीवी पर आने के बाद ये फिल्म दर्शकों को खूब भायी और अधिक TRP आने की वजह से चैनल कंपनी ने इसे हफ्ते में दो बार दिखाने का निर्यय लिया।
टारज़न -द वंडर कार
अब्बास मस्तान की बड़े बजट की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेलियर साबित हुई। इस फिल्म में जो कार दिखाई गईं थी वो इस फिल्म के साथ लांच की जानी थी पर फिल्म और कार के प्रोडूसर्स दोनों को भारी भरकम नुकसान का सामना करना पड़ा। लेकिन टीवी प्रेमियर के बाद ये फिल्म काफी पसंद की गयी खासकर बच्चों को इस फिल्म के सीन्स काफी भाये और उस वक़्त की सबसे ज्यादा TRP लाने वाली फिल्म बनी।
रहना है तेरे दिल में
सैफ अली खान और र.माधवन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो अपना कमाल नई दिखा पायी लेकिन टीवी पर आते ही अपने शानदार संगीत और दिया मिर्ज़ा और र.माधवन की बेहतरीन केमिस्ट्री की बदौलत लोगो के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में सक्षम रही।
सूर्यवंशम
अमिताभ बच्चन की ये फिल्म सबसे ज्यादा देखी देखी जाने वाली फिल्मों में से दूसरे स्थान पर है। तमिल हिट की ये रीमेक बॉक्स ऑफिस पर तो नई चल पायी पर टीवी पर इसने खुब धूम मचाई। अमिताभ बच्चन का हीरा लाल का किरदार इतना पसंद किया गया की ये फिल्म हर दूसरे दिन ही टेलीविज़न पर चलाई गयी। अमिताभ बच्चन को भी इस फिल्म से काफी लगाव है और वो इस फिल्म को एक बेहरतरीन फैमिली फिल्म मानते हैं।
आमदनी अठन्नी खर्चा रूप्पया
गोविंदा, जूही चावला और जोंनि लीवर की इस फिल्म को टीवी पर खूब लोकप्रियता मिली। इस फैमिली मूवी को दर्शको के द्वारा काफी पसंद किया गया और टीवी पर ये हिट साबित रही।
अभिषेक बावा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.