10 April 2020,Sahil Saini
कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई कसर छोड़ी नहीं जा रही है। साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलो पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 9 जगहों को चिन्हित कर उसे संक्रमित ज़ोन घोषित कर दिया है।
साइबर सिटी गुरुग्राम में सेक्टर-9, सेक्टर-39, फाजिलपुर झाढ़सा, सोहना का रायपुर गांव, पटौदी वार्ड नंबर-11, लेबर्नम सोसायटी, निरवाना कंट्री/सेक्टर-54 और एमार पाम गार्डन/सेक्टर-83 और पालम विहार को संक्रमित जोन घोषित कर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
गुरुग्राम पुलिस के जवान इन सभी इलाकों के चारों तरफ घेराबंदी शुरु कर दी है। यहां रहने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है। रोजमर्रा की जरुरत वाली चीजों को पहुंचान वाले व्यक्तियों को छोड़कर किसी की एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं यहां रहने वाले लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिर्फ मेडिकल सेवाएं और रोजमर्रा की जरूरत जैसी चीज़ों की छूट दी गयी है।
आपको बता दें कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक 32 मामले सामने आ चुके है जिसमें 16 मामले जमात से जुड़े है। वही राहत की खबर ये भी है की लोग इस खतरनाक बीमारी से रिकवर भी हो रहे है। गुरुग्राम में अभी तक 9 लोग इस खतरनाक बीमारी से जंग जीत कर वापस आ चुके है।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.