Shubhashree Nayak
जानकारी के मुताबिक 100 करोड़ से अधिक समुद्री जीवो के मरने की आशंका जताई जा रही है ।
बीते दिनों तापमान के बढ़ने से पश्चिम कैनेडा और उत्तर-पश्चिम अमेरिका में ‘हीट डोम ’ ने मचाई थी तबाही। इन सभी क्षेत्रों में तापमान का रिकॉर्ड 49 डिग्री से ऊपर पाया गया था। जबकि जून-जुलाई में यहां तापमान 17 डिग्री से नीचे ही होता है ।
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी में विशेषज्ञों की टीम ने यह दावा किया है कि, टीम के सदस्य समुद्री जीव विज्ञानी ‘क्रिस्टोफर हर्लो’ने कहा , हीट डोम के कारण समुद्री जीवो के नुकसान का आंकलन किया ।
जिसमें कनाडा में समुद्र तट का दायरा 100 किलोमीटर से ज्यादा का है ।तापमान में बढ़ोतरी के चलते जंगलों में भी आग लग गई थी ।उनका सामना ना करने के कारण कनाडा में 500 और अमेरिका में 140 लोग दम तोड़ चुके हैं। ।क्षेत्र में अमेरिका के ओरेगन और वाशिंगटन में ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं ।पर्यावरण का कहर अभी भी जारी है ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.