02 June 2020, Laxmi Gupta
डिजीटल पेमेंट सर्विस प्लेटफार्म Paytm ने भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ( Telecom companies) Jio, Airtel, Vodafone और bsnl के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । Paytm ने इन सभी कंपनियों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है Paytm का दावा है कि फिशिंग ( Phishing scam ) के जरिए अब लाखों लोगों को करोड़ों का नुकसान हो चुका है। इसी के चलते कंपनी ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से 100 करोड़ रूपए के हर्जाने की मांग की है। Paytm ने कोर्ट से मांग की है फ्रॉड को अंजाम देने वालों के नंबर ब्लॉक करने, उनके वित्तीय लेनदेन पर रोक लगाने को लेकर टेलीकॉम कंपनियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के साथ ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही है। इसके अलावा कंपनी ने TRAI की ओर से Telecom Commercial Communication Customer Preference Regulation (TCCCPR) के प्रोविजन को सख्ती से लागू करने और फिशिंग में इन्वॉल्व नंबरों की जांच कर फ्रॉड करने वालों को पकड़ने के लिए एक इंटर-एजेंसी टॉस्क फोर्स बनाने की भी अपील की है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.