17 नवंबर 2019,दिव्यांश यादव
गौतम गंभीर की गंभीरता को लेकर हर वक्त सवाल उठते रहे है, क्रिकेट की पिच पर अपनी गंभीरता दिखा चुके गौतम गंभीर आज कल दिल्ली से लापता हो गए है !
जी ये बात बिल्कुल सच है,,,,,दरअसल दिल्ली के आईटीओ इलाके में शनिवार रात गुमशुदगी का पोस्टर एक पेड़ पर लगा दिखा ! मो
सुबह होते ही ये चर्चा का विषय बन गया ,इसमें साफ लिखा है की उन्हे आख़िरी बार इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा गया था,।
दरअसल मामला ये है कि 15 नवंबर को दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर कमेटी फॉर अर्बन डेवलपमेंट की अहम बैठक बुलाई गई थी, कमेटी में अधिकारियों और सांसदों को भी बुलाया गया था !
30 सदस्यों में से मात्र 4 सदस्य ही इस बैठक में पहुंचे,अंततः बैठक निरस्त कर दी गई, इसी मामले को लेकर गौतम गंभीर ट्रोल हो रहे है क्युकी जब ये बैठक चल रही थी तब पूर्व क्रिकेटर वी.वी.एस लक्ष्मण ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें साझा की !
जिसमे सांसद गौतम गंभीर जलेबी खाते हुए नजर आ रहे थे तबसे विरोधी दल उनको इस मुद्दे पर घेरे हुए है,यह वही सवा सौ करोड़ की राजधानी है जिसमे हवा के साथ साथ पानी की गुड़वत्ता भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है, तो क्या इसका स्थाई हल निकालने के बजाय यहां के नेताओ को बैठक में ना पहुंचना और जलेबी खाने से वायु गुड़वत्ता सही हो जाएगी ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.