Upendra Kumar Paswan
22 April 2020
बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामकोला ब्लाक के पगार निवासी पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई का टेलीफोन के माध्यम से हाल चाल लिया। पहले फोन उनके सचिव ने किया, जिसे पूर्व विधायक के नाती कन्हैया ने फोन रिसीव किया। सचिव ने कहा कि श्रीनारायण जी हैं, प्रधानमन्त्री जी बात करना चाहते हैं। इसके बाद फोन उन्होंने लिया। प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप नारायण जी बोल रहे हैं, जी उत्तर मिलने पर प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रणाम किया और कहा कि आज यूं ही मन कर गया कि आपसे बात करूं।
पीएम ने कहा, आर्शीवाद लेने के लिए किया फोन
आप शताब्दी पूरा कर लिए। इस पूर्व विधायक ने कहा कि 106 साल के हो गये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सोचा इस संकट के समय आपका आर्शीवाद लूं। इसपर पूर्व विधायक ने कहा कि आप यशस्वी हों और जब तक स्वस्थ्य रहें देश की सेवा करते रहें। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आपने पांच पीढ़ी देखी है, सब अच्छा चल रहा है न, पूर्व विधायक ने कहा बहुत अच्छा। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ्य रहिए और परिवार के सभी सदस्यों को मेरा प्रणाम कहिएगा।
नौरंगिया विधान सभा वर्तमान में खड्डा से दो बार विधायक रहे भुलई भाई जनसंघ के संस्थापक पंडित दिनदयाल उपाध्याय के साथ काम कर चुके है, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम करने वाले भूलई भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीअदित्य नाथ के भी प्रिय हैं। बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री के सचिव का फोन आया तो पूर्व विधायक के घर खुशी का ठिकाना नही रहा। प्रधानमंत्री ने पूर्व विधायक से ढाई मिनट तक बात की। पूर्व विधायक ने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री ने हमें याद किया हम उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा की लगभग पांच दशक पूर्व नागपुर कार्यालय में भी मोदी जी से मुलाकात हुई थी तब वह आरएसएस कार्यकर्ता थे और हम लोग भी आरएसएस कार्यकर्ता कें रूप में वहां गये थे। उसके बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में भी मुलाकात होती थी। उन्होंने बताया कीं अंतिम बार बीते लोकसभा चुनाव में मुलाकात हुई थी। जब वह अपने जिले में कार्यक्रम करने आये थे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.