16 नवंबर 2019,ज्योति सिंह
पाकिस्तान एक ऐसा देश जहां कब क्या हो जाए , कह नहीं सकते !
इस पाकिस्तान के अंदर ही अलकायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन रहता था,तब भी इसने दुनिया को यहीं बताया की इसका अलकायदा सरगना से कोई मेल जोल नहीं है !
आज ये खबर आपको याद दिला देगी ,फिल्म पीपली लाइव के उस गाने *मंहगाई डायन खाए जात है* का,
ये गाना वैसे तो भारत की महंगाई पर था लेकिन आज पाकिस्तान का ये हाल है की यहां टमाटर पर पुलिस लगानी पड़ रही है ,दरअसल पाकिस्तान में एक किलो टमाटर का दाम आज 320 रुपया प्रति किलो हो गया !
अब वहां पर टमाटर की चोरियां बढ़ गई है जिसपर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए स्पेशल पुलिस लगाई है जो टमाटर चोरों की चोरियां कम करेंगी !
जी हां ये सच्चाई है उस पाकिस्तान की,जिस पाकिस्तान ने हर वक्त भारत पर परमाणु हमले को अपना हथियार बनाया !
यह वही पाकिस्तान है जहां भैंसो और कारों को बेचकर मंहगाई कम की जाती है !
अब देखना है पाकिस्तान की इस खुलेआम बेइज्जती पर वहां के प्रधानमंत्री और क्या दाव चलते है !
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.