17 नवंबर 2019, दिव्यांश यादव
पाकिस्तान एक ऐसा देश जिसकी कथनी और करनी में हर वक्त जमीन आसमान का फर्क साफ दिखता है, यह देश बोलता कुछ और है और करता कुछ और !
शायद इसीलिए पाकिस्तान को अब कोई गंभीरतापूर्वक नहीं सुनता, हम यह बात यूं ही नहीं कहे वक्त इसका गवाह है लेकिन भारत को धमकी देने के बजाय पहली बार स्थान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुनिया को आंखें दिखाई दरअसल इमरान खान ने दुनिया को संबोधित करते हुए यह बात कही, जाहिर था इमरान खान बोले और इसमें भारत पर तंज ना हो, ऐसा नामुमकिन है,इस बार भी ऐसा ही हुआ लेकिन इस बार एक ऐसी बात हुई जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया उन्होंने इस बार शांति संबंधों की बात जरूर की परंतु भारत पर अशांति का ठीकरा भी फोड़ दिया !
दरअसल पाकिस्तान ने साफ साफ कहा कश्मीर पर पाकिस्तान का रुख साफ है,और जो भी भारत का इस मुद्दे पर साथ देगा, उसको खामियाजा भुगतना पड़ेगा !
लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत से शांति रखने की अपील भी की !
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये भी कहा की अब पाकिस्तान दूसरों के झगड़े में नहीं पड़ेगा !
अब देखना ये है कि पाकिस्तान बार बार बेइज्जती करवाने के बाद भी शांति की अपील करता रहता है, लेकिन वो खुद इसका पालन नहीं करता,अब देखना है भारत का इसपर क्या जवाब होता है ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.