16 नवंबर 2019, दिव्यांश यादव
पाकिस्तान एक ऐसा देश, जिसकी कथनी और करनी हर बार अलग दिखती है, लेकिन आज हुआ कुछ ऐसा, जिसने पाकिस्तानियों के लिए भारत का नजरिया पूरी तरह बदल के रख दिया !
आतंक की फैक्ट्री के नाम से मशहूर हो चुका पाक, जहां पर बचपन से ही पाकिस्तानियों के मन में भारत के प्रति जहर बोया जाता हो !
उसी पाक का कोई व्यक्ति अगर भारतीयों की मदद करे तो हम आश्चर्यचकित जरूर होंगे !
दरअसल जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट जा रहे एक भारतीय विमान को पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने दुर्घटना का शिकार होने बचा लिया। विमान के पायलट ने खराब मौसम के कारण अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के एक हवाई यातायात नियंत्रक ने भारतीय विमान को दुर्घटनाग्रस्त होने बचा लिया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के चोर इलाके में भारतीय विमान का असामान्य मौसमी स्थितियों से सामना हुआ। विमान में 150 यात्री सवार थे। विमान बृहस्पतिवार को कराची क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहा था तभी विमान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और लगभग उसी वक्त वह 36 हजार फीट की ऊंचाई से गिरकर अचानक 34 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया।
इसके बाद पायलट ने आपात प्रोटोकॉल जारी किया और पास के स्टेशनों को खतरे की सूचना दी। पाकिस्तान के हवाई यातायात नियंत्रक ने भारतीय पायलट की चेतावनी पर तुरंत प्रतिक्रिया की और आसपास के क्षेत्र में विमान को शेष यात्रा के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घने हवाई यातायात के माध्यम से निर्देशित किया।
इस साल भारत के साथ गतिरोध के मद्देनजर करीब पांच महीने के प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान ने 16 जुलाई को अपने हवाई क्षेत्र भारत के लिए खोल दिए थे बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।
पिछले महीने कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के मद्देनजर उनके विमान के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल से इनकार कर दिया था।
अब देखने वाली बात ये है कि पाकिस्तान का यह व्यवहार हाथी के दांत तो नहीं ,जो दिखे कुछ और दिखाए कुछ और ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.