Leena Rajput
ऐक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने शादी के ठीक दो साल बाद बुधवार को घोषणा कर दी है कि वह अब पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग हो गई हैं। यही नहीं उन्होंने निखिल के साथ अपनी शादी को अमान्य करार दिया है। चर्चा नुसरत की प्रेग्नेंसी (Pregnancy rumours) को लेकर भी है और यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ लिंक-अप की भी। आइए समझते हैं कि यह सब हुआ कैसे।
बंगाली फिल्मों की ऐक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां अपने शादी के ठीक दो साल बाद नुसरत जहां ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वह अब पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग हो गई हैं। बात यहीं तक होती तो ठीक थी, लेकिन नुसरत ने निखिल के साथ अपनी शादी को अमान्य करार दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने पति पर कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए हैं। चर्चा नुसरत की प्रेग्नेंसी को लेकर भी है और अभिनेता से नेता बने यश दासगुप्ता के साथ भी उनका नाम जुड़ रहा है। नुसरत ने निखिल से 2019 में 19 जून को शादी की थी। दोनों अलग-अलग धर्म से हैं। नुसरत उसी साल राजनीति में भी आईं, ऐसे में यह शादी और दोनों का रिश्ता खूब चर्चा में था। नुसरत और निखिल के टूटते रिश्ते को ‘लव ट्राएंगल’ से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नुसरत इन दिनों ऐक्टर और राजनेता यश दासगुप्ता के ज्यादा करीब आ गई हैं।नुसरत जहां और निखिल जैन की मुलाकात 2017-2018 में हुई थी। तब वह बंगाली फिल्मों की ऐक्ट्रेस थीं और मॉडलिंग किया करती थीं। निखिल नामी बिजनेसमैन हैं। 2018 तक आते-आते नुसरत और निखिल की मुलाकात दोस्ती में बदल गई और फिर प्यार हो गया। करीब एक साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और 2019 में शादी कर ली। यह दिलचस्प है कि शादी के बाद धर्म के अलग होने के कारण नुसरत पर मांग में सिंदूर भरने और पूजा करने को लेकर भी सवाल उठाए गए, तब नुसरत अपने प्यार और रिश्ते के लिए पूरी धमक के साथ खड़ी हुईं और कहा कि यह उनका निजी जीवन है। उनका खुद का निर्णय है और इसलिए इसमें किसी को भी कुछ बोलने का अधिकार नहीं है। लेकिन दो साल बाद उसी नुसरत ने अब पति पर आरोप लगाए हैं कि निखिल ने उनके सारे गहने बेच दिए।
गौर करने वाली बात यह है कि जिस निखिल पर तीन साल पहले नुसरत को इस कदर भरोसा था। जिसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिताने के लिए तैयार थीं, आज उसी निखिल के साथ शादी को नुसरत ने कानूनी तौर पर अवैध करार दिया है। नुसरत ने अब अपने बयान में कहा है कि भारत में अंतरधार्मिक विवाह को विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की जरूरत पड़ती है, लेकिन उनकी शादी में ऐसा नहीं हुआ। नुसरत ने यहां तक कहा है कि उनकी शादी न वैध है और न टिकाऊ, इसलिए उन्हें तलाक की भी जरूरत नहीं है। नुसरत ने अब कहा, ‘हमारा अलगाव बहुत पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की, क्योंकि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी।’
साल 2019 में राजनीति में एंट्री के ठीक बाद नुसरत ने ऐलान किया कि वह निखिल जैन से शादी करने वाली हैं। 19 जून 2019 को दोनों तुर्की में शादी के बंधन में बंधे। निखिल तुर्की के बोडरम में ही बिज़नेस करते हैं। शादी के बाद कोलकाता में एक भव्य रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भाग लिया। नुसरत जहां ने शादी के बाद संसद में शपथ ली थी। दोनों की शादी तुर्की विवाह विनियमन के अनुसार हुई थी। नुसरत अब इसी आधार पर कह रही हैं कि उनकी शादी भारत में वैध नहीं है।
साल 2021 की शुरुआत से ही नुसरत और निखिल के रिश्तों में दरार की आशंका जाहिर की जाने लगी। चर्चा यह भी हुई कि नुसरत इन दिनों अभिनेता से नेता बने यश दासगुप्ता के करीब आ रही हैं। 2020 में यश और नुसरत की फिल्म ‘SOS Kolkata’ रिलीज हुई। यश दासगुप्ता 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रह चुके हैं। चर्चा यह भी हुई कि नुसरत ही अब यश के बच्चों का खयाल रख रही हैं। इस पर मशहूर राइटर तसलीमा नसरीन ने भी लंबा फेसबुक पोस्ट लिखा था और कहा था कि यदि यह सब सच तो नुसरत को निखिल को तलाक दे देना चाहिए।रिपोर्ट यह भी बताते हैं कि नुसरत जहां और यश दासगुप्ता एकसाथ राजस्थान के ट्रिप पर भी गए थे। दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। हालांकि, न तो नुसरत और न ही यश ने इस रिश्ते पर कभी मुहर लगाई है। नुसरत से जब ‘कोलकाता टाइम्स’ ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करती हूं। पर्सनल बातें और फैमिली की बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं की जाती हैं। लोगों ने मुझे हमेशा ट्रायल पर रखा है।लेकिन इस बार मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं करूंगी। लोगों को यदि मुझे जज करना है तो वह मुझे मेरे काम के लिए करें।’कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नुसरत जहां 6 महीने से प्रग्नेंट हैं। हालांकि, इस पर नुसरत या उनसे जुड़े किसी शख्स ने कोई पुष्टि नहीं की। लेकिन ‘एबीपी आनंद’ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए फिर यह खबर आई कि उनके पति निखिल ने साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें नुसरत की प्रेग्नेंसी के बारे में कोई खबर नहीं है और वह 6 महीने से उनके साथ नहीं हैं। 6 महीने यानी इसी साल जनवरी का वही वक्त जब यह चर्चा उठी थी कि नुसरत और निखिल अब साथ नहीं हैं।कुल मिलकार नुसरत जहां जिन पर्सनल मामलों पर पब्लिक में बात नहीं करना चाहती थीं, उसकी तमाम पेचीदगी अब खुले तौर पर सामने आ गई है। अभी नुसरत ने सिर्फ पति से अलग होने की बात का ऐलान किया है। शादी को अवैध बताया है और पति पर गहने बेचने से लेकर सारे पैसे लेने का आरोप लगाया है। लेकिन अब सवाल यह भी उठेंगे कि आखिर ऐसा हुआ क्यों? सवाल ये भी कि क्या नुसरत प्रेग्नेंट हैं? और सवाल ये भी कि यश दासगुप्ता से उनकी नजदीकियों की बातों में कितनी सच्चाई है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब नुसरत, यश या निखिल को देना होगा। लेकिन कब, ये तो वक्त ही बताएगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.