28 नवंबर 2019,नेहा पांडेय
बिग बॉस 13′ से देवोलीना भट्टाचार्य से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एक टास्क के दौरान देवोलीना को चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह घर के किसी भी टास्क में हिस्सा नहीं ले रहीं। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि देवोलीना ‘बिग बॉस’ बीच में ही छोड़ सकती हैं। खास बात है कि देवोलीना इस बार ‘बिग बॉस’ में घर से बेघर होने के लिए भी नॉमिनेट नहीं हुई हैं।
सोशल मिडिया के अनुसार ‘देवोलीना भट्टाचार्य की तबीयत खराब है जिस वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट करने को कहा है। वो इस हफ्ते कोई भी टास्क नहीं कर पाएंगी। ऐसे में हो सकता है कि वो छोड़ दें।’ हालांकि देवोलीना के शो छोड़ने को लेकर अभी तक चैनल की ओर से किसी भी तरह का एलान नहीं किया गया है। स्पॉट ब्वॉय वेबसाइट के मुताबिक देवोलीना के कमर में गंभीर चोट लगी है। देवोलीना की तबीयत ठीक न होने की बात 26 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में ‘बिग बॉस’ द्वारा भी कही गई थी। शो में देवोलीना ज्यादा सक्रिय नहीं दिखीं और आराम करते हुए ही दिखीं। शो में देवोलीना की सबसे करीबी दोस्त रश्मि देसाई हैं। ऐसे में अगर देवोलीना बाहर होती हैं तो सबसे ज्यादा झटका रश्मि को ही लगेगा।
वीकेंड का वार’ में इन दोनों की दोस्ती की झलक भी दिखी थी। सलमान ने आरती और देवोलीना को बेघर होने के लिए बिग बॉस के गेट पर जाने को कहा था। सलमान के यह कहते ही रश्मि बुरी तरह रोती हुई नजर आई थीं। यहां तक कि देवो ने रश्मि को बहुत समझाया था और खेल में मजबूत रहने को कहा था। वीकेंड का वार’ में इन दोनों की दोस्ती की झलक भी दिखी थी। सलमान ने आरती और देवोलीना को बेघर होने के लिए बिग बॉस के गेट पर जाने को कहा था। सलमान के यह कहते ही रश्मि बुरी तरह रोती हुई नजर आई थीं। यहां तक कि देवो ने रश्मि को बहुत समझाया था और खेल में मजबूत रहने को कहा था। आपको बता दें, इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए छह लोग नॉमिनेटड हैं। इनके नाम शहनाज कौर गिल, आरती सिंह, शेफाली जरीवाला, विकास हिंदुस्तानी भाऊ, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा हैं।
वीकेंड का वार’ में इन दोनों की दोस्ती की झलक भी दिखी थी। सलमान ने आरती और देवोलीना को बेघर होने के लिए बिग बॉस के गेट पर जाने को कहा था। सलमान के यह कहते ही रश्मि बुरी तरह रोती हुई नजर आई थीं। यहां तक कि देवो ने रश्मि को बहुत समझाया था और खेल में मजबूत रहने को कहा था। वीकेंड का वार’ में इन दोनों की दोस्ती की झलक भी दिखी थी। सलमान ने आरती और देवोलीना को बेघर होने के लिए बिग बॉस के गेट पर जाने को कहा था। सलमान के यह कहते ही रश्मि बुरी तरह रोती हुई नजर आई थीं। यहां तक कि देवो ने रश्मि को बहुत समझाया था और खेल में मजबूत रहने को कहा था। आपको बता दें, इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए छह लोग नॉमिनेटड हैं। इनके नाम शहनाज कौर गिल, आरती सिंह, शेफाली जरीवाला, विकास हिंदुस्तानी भाऊ, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा हैं।
ऐसे में यह देखना होगा कि इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ से कौन बाहर जाएगा।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.