शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार
शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुए दमदार टीजर ने नए साल की शुरुआत में दर्शकों को चौंका दिया था। इसके बाद रिलीज हुए एनर्जी से भरपूर गाने ‘भसड़ मचा’ ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। अब, फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है।

रिलीज हुआ धमाकेदार ट्रेलर
फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ दो हफ्ते का समय बचा है, और ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है। इसमें तेज रफ्तार एक्शन, जबरदस्त सीक्वेंस और शाहिद की गहरी इंटेंसिटी देखने को मिलती है। ट्रेलर में शाहिद का लुक ‘हैदर’ जैसा और उनका गुस्सैल अंदाज ‘कबीर सिंह’ की याद दिलाता है। देव अंबरे के किरदार में शाहिद पूरी तरह छाए हुए नजर आ रहे हैं, जो फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा रहा है।

31 जनवरी को रिलीज होगी ‘देवा’
शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। शानदार एक्शन और दमदार कहानी के चलते यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
chirag
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.