कैटरीना और दीपिका के खट्टे -मीठे रिश्तों की बातें किसी से छुपी हुई नहीं है |कई बार इनके तकरार की खबरें सामने आती रहती हैं | पर हाल ही में जब कैटरीना ने फिल्म “राबता” में दीपिका के स्पेशल नंबर से खुश होकर उनकी तारीफ के पुल बाँध दिए, तो बोलने वालों के मुंह बंद हो गए | एक कार्यक्रम में पहुंची दीपिका से जब इस बारे में पूछा गया तो वह ख़ुशी से फूली नहीं समाई और उनका खुले दिल से धन्यवाद किया | उन्होंने कहा कि ” जब आपके समकालीन कलाकार आपकी तारीफ़ करते हैं तो यह काफी असाधारण होता है , मैं उनके कहे शब्दों का धन्यवाद करती हूँ |
उन्होंने कहा की कैटरीना ने अपनी ज़िन्दगी और करियर मे सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष और मेहनत की और कई उपलब्धियां हासिल की, जिसकी प्रशंसा की जाती है | उनका सफ़र सराहनीय और प्रेरणादायी है |हालाँकि उन्होंने 10 मई को होने वाले जस्टिन बीबर के शो में जाने की बात का खंडन किया पर बताया की वह उनके भारत आने को लेकर काफी उत्साहित हैं | इस मौके पर उनसे रणबीर सिंह के साथ चल रहे उनके अफेयर की बातों पर भी सवाल किये गए जिसका उन्होंने बढ़ी होशियारी से जवाब दिया और कार्यक्रम से जोड़ते हुए सवाल को टाल दिया .हाल के दिनों में दीपिका संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म “पद्मावती” की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.